सितम्बर में तीन को सूफी गायन और 7-8 को मोहिनीअट्टम - SPIC MACAY Chittorgarh
Headlines News :
Home » , , » सितम्बर में तीन को सूफी गायन और 7-8 को मोहिनीअट्टम

सितम्बर में तीन को सूफी गायन और 7-8 को मोहिनीअट्टम

Written By Unknown on 1 सित॰ 2012 | 6:20:00 pm


प्रेस विज्ञप्ति
सितम्बर में तीन को सूफी गायन और 7-8 को मोहिनीअट्टम

युवाओं को भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति के प्रति संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से पिछले पैंतीस सालों से कार्यरत छात्र आन्दोलन स्पिक मैके की चित्तौड़ शाखा ने हाल की अपनी विरासत में पिछले ग्यारह दिनों में अठाईस प्रस्तुतियां आयोजित की है। बेंक ऑफ़ बड़ोदा और जुबिलंट भरतीया फाउन्डेशन के साथ मिलकर हो रही इन प्रस्तुतियों में सितम्बर माह में भी बहुत से आयोजन होंगे। अध्यक्ष डॉ एल जैन के अनुसार तीन सितम्बर को सुबह ग्यारह बजे बोजुन्दा स्थित विज़न स्कूल ऑफ़ मेनेजमेंट में पश्चिमी राजस्थान के गायक ज़मील खान अपना सूफी गायन प्रस्तुत करेंगे। प्रस्तुति समन्वयक डॉ विभोर पालीवाल के अनुसार तैयारियां अंतिम दौर में हैं।बहुत लम्बे समय बाद शहर में हो रहे सूफी गायन को लेकर पर्याप्त उत्साह है। विश्व के बहुत से देशों में अपनी गायकी के जलवे दिखा चुके ज़मील खान मांगनियार अपने : सदस्यीय दल के साथ सूफी कलाम पेश करेंगे। हाल ही मलेशिया में मांगनियार गायकी की इस शैली को संरक्षण देने के लिए उन्हें ग्रेमी दिया गया है।

  
संभागीय समन्वयक जे पी भटनागर के अनुसार स्कंध चित्तौड़ के तत्वावधान में सात और आठ सितम्बर को मोहिनीअट्टम नृत्य की चार प्रस्तुतियां होगी। विक्रम सीमेंट, बिरला सीमेंट और आदित्य सीमेंट के संयुक्त सहयोग से आयोज्य इन कार्यक्रमों में देश की जानी मानी कोरियोग्राफर डॉ नीना प्रसाद अपने चार सदस्यीय दल के साथ मोहिनीअट्टम नृत्य प्रस्तुत करेगी। अंगरेजी में स्नातकोत्तर नीना ने संगीत के क्षेत्र में ही शोध भी किया है। नीना प्रसाद कथकली और कुचिपुड़ी नृत्य में भी पारंगत हैं। देशभर के साथ ही कई प्रतिष्ठित सेमिनारों में डॉ नीना ने शोध पत्र पढ़े हैं। डॉ नीना प्रसाद सात सितम्बर को  सुबह नौ बजे सेन्ट्रल अकादमी स्कूल और दिन में बारह बजे आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल आदित्यपुरम में नृत्य पेश करेगी।इसी तरह आठ सितम्बर को सुबह आठ बजे विक्रम नगर खोर स्थित

 आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल में और दिन के बारह बजे बिरला शिक्षा केंद्र माधव नगर में विद्यार्थियों से मुखातिब होगी। ये सभी आयोजन प्राचार्य समूह के अश्रलेश दशोरा,एस के गुप्ता , एस गंगवार और जी एन माथुर के निर्देशन में संपन्न होंगे।
  
इधर शनिवार को सुबह डॉ वर्षा अग्रवाल के संतूर वादन की दो प्रस्तुतियों के साथ ही संतूर कार्यशालाएं समाप्त हो गयी। अंतिम दिन प्रधानाध्यापक बिहारी लाल शर्मा के सानिध्य में माध्यमिक विद्यालय,सेहनवा और प्राथमिक विद्यालय सेहनवा में विद्यार्थियों संतूर्र वादन सूना।

 डॉ   एल जैन
Share this article :

Our Founder Dr. Kiran Seth

Archive

Friends of SPIC MACAY

 
| |
Apni Maati E-Magazine
Copyright © 2014. SPIC MACAY Chittorgarh - All Rights Reserved
Template Design by Creating Website Published by Mas Template