प्रेस विज्ञप्ति:मुम्बई अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन हुआ - SPIC MACAY Chittorgarh
Headlines News :
Home » , » प्रेस विज्ञप्ति:मुम्बई अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन हुआ

प्रेस विज्ञप्ति:मुम्बई अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन हुआ

Written By Unknown on 18 मई 2015 | 6:00:00 am

प्रेस विज्ञप्ति
मुम्बई अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन हुआ 

चित्तौड़गढ़ 17 मई 2015

युवाओं में भारतीय संस्कृति के प्रति रुझान बढ़ाने वाले स्पिक मैके आन्दोलन का तीसरा अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन आईआईटी मुम्बई में होने जा रहा है राज्य सह सचिव संयम पुरी ने बताया कि यह महोत्सव इकत्तीस मई से छ जून तक चलेगा जिसमें चित्तौड़गढ़ से पैंतीस लोगों का चयन किया गया है। प्रतिभागियों की तैयारी बैठक सत्रह मई की सुबह सेन्ट्रल अकादमी सीनियर सेकंडरी स्कूल चित्तौड़गढ़ में आयोजित हुयी बैठक को राज्य समन्वयक माणिक, राज्य कोर समूह सदस्य जे.पी.भटनागर और महेंद्र खेरारू ने संबोधित किया। शुरुआत में सभी प्रतिभागियों ने आयोज्य अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन किया। उपस्थित साथियों को अधिवेशन की दिनचर्या और अनुशासन व्यवस्था का विवरण दिया गया।विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट वर्क के रूप में चयनित कलाकारों पर डिस्प्ले बोर्ड तैयार करने का बांटा गया। पहले के अधिवेशनों में जा चुके प्रतिभागियों ने अपने अनुभव भी साझा किए। आंखिर में सभी ने स्पिक मैके आन्दोलन की सदस्यता ग्रहण की। एक जानकारी के अनुसार सभी प्रतिभागी चार अलग-अलग दलों में अठाईस और उनत्तीस मई को रवाना होंगे

चयनित प्रतिभागियों में जहां बिरला शिक्षा केंद्र के चार विद्यार्थी अक्षत वडेरा, अनिश नागोरी, आर्य भट्ट, अमन जैन और संगीत अध्यापक गौरी शंकर शर्मा, स्काउट प्रशिक्षक देवकीनंदन वैष्णव, सत्यनारायण शर्मा शामिल हैं वहीं आकाशवाणी चित्तौड़गढ़ से जुड़े महेंद्र खेरारू, पूजा जोशी, संयम पुरी, सांवर जाट, भगवती लाल सालवी, माणिक, पूरण रंगास्वामी का चयन हुआ है। इसी के साथ ही राज्य सचिव अनिरुद्ध, अध्यापिका पूर्णिमा मेहता, अमृता वैष्णव, अनिल मेहता, अपनी माटी संस्थान सचिव डालर सोनी, कांस्टेबल बिमला जाट, शोधार्थी आदित्य देव वैष्णव, चित्रकार मुकेश शर्मा, जे.पी.भटनागर सहित पैंतीस साथी मुम्बई जायेंगे। चित्तौड़गढ़ के सचिव सांवर जाट ने बताया कि महोत्सव में देश के लगभग सौ नामचीन कलाकारों का सानिध्य मिलेगा। अधिवेशन में हमारी संस्कृति के विभिन्न पहलुओं से परिचित होने का मौक़ा मिलेगा जैसे सिनेमा, लोक कला, शास्त्रीय कला,रंगमंच,हस्तकला, चित्रकारी। इस उत्सव में सम्पूर्ण भारत के लगभग सभी राज्यों की कलाओं को स्थान दिया जा रहा है। 

सांवर जाट,स्पिक मैके चित्तौड़गढ़ सचिव
Share this article :

Our Founder Dr. Kiran Seth

Archive

Friends of SPIC MACAY

 
| |
Apni Maati E-Magazine
Copyright © 2014. SPIC MACAY Chittorgarh - All Rights Reserved
Template Design by Creating Website Published by Mas Template