उत्सव आयोजन 11 अप्रैल से शुरू,फोर्ट हेरिटेज वॉक में हुआ पोस्टर का विमोचन - SPIC MACAY Chittorgarh
Headlines News :
Home » » उत्सव आयोजन 11 अप्रैल से शुरू,फोर्ट हेरिटेज वॉक में हुआ पोस्टर का विमोचन

उत्सव आयोजन 11 अप्रैल से शुरू,फोर्ट हेरिटेज वॉक में हुआ पोस्टर का विमोचन

Written By Unknown on 30 मार्च 2017 | 12:42:00 pm

प्रकाशनार्थ विज्ञप्ति


स्पिक मैके इंटरनेशनल कन्वेंशन आईआईटी दिल्ली में चित्तौड़गढ़ से जाएंगे 30 चयनित साथी 
उत्सव 11 अप्रैल से शुरू,फोर्ट हेरिटेज वॉक में हुआ पोस्टर का विमोचन 


चित्तौड़गढ़। 29 मार्च 2017 

स्पिक मैके सहभागी आन्दोलन अपना पाचवां अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन आईआईटी दिल्ली में आयोजित करने जा रहा है । 5 से 11 जून 2017 तक होने वाला यह कन्वेंशन स्पिक मैके की स्थापना के चालीसवें साल में प्रवेश का भी उत्सव होगा।  राष्ट्रीय सलाहकार माणिक के सानिध्य में चित्तौड़गढ़ से लगभग 30 चयनित साथी हिस्सा लेंगे। चयनित प्रतिभागियों की सूची 5 अप्रैल को जारी होने के बाद उनके लिए दो ओरियंटेशन आयोजित किए जाएंगे।सात दिवसीय इस महोत्सव में हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत की समस्त विधाओं सहित क्लासिक सिनेमा, रंगमंच, साहित्य, हस्तकला और चित्रकारी से जुडी कलाओं के प्रदर्शन और कार्यशालाएं होंगी और ख्यातनाम कलाविद अपनी मंचीय प्रस्तुतियों के साथ प्रतिभागियों से संवाद करेंगे।

स्पिक मैके अध्यक्ष अश्लेष दशोरा के अनुसार 29 अप्रैल को विश्व नृत्य दिवस होने के कारण अप्रैल माह में स्पिक मैके देशभर में शास्त्रीय नृत्यों की प्रस्तुतियां करवाता है इसी कड़ी में हम शास्त्रीय गायक डॉ. एम. बालमुरली कृष्णा,पर्यावरणविद अनुपम मिश्र,हिंदी उपन्यासकार विवेकी राय,रंगकर्मी ओमपुरी और सितार वादक उस्ताद हलिम जाफ़र की याद में चित्तौड़गढ़ में उत्सव का आयोजन कर रहे हैं। दस मई तक चलने वाले इन कार्यक्रमों में देश के कई नामी कलाकार हमारे जिले के विद्यार्थियों के लिए अपनी प्रस्तुतियां देंगे। आयोजन समन्वयक शाहबाज पठान ने बताया कि 11 अप्रैल को हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायक कुमार मरुधर, 18 अप्रैल को भरतनाट्यम नृत्यांगना उमा सत्यनारायण, 19 को ओडिसी नृत्यांगना शर्मिला बिस्वास और 26 अप्रैल को कथक नृत्यांगना दिव्या दीक्षित गोस्वामी अपनी प्रस्तुति देगी। 29 मार्च को फोर्ट फेस्टिवल सोसायटी द्वारा चित्तौड़ दुर्ग पर आयोजित हेरिटेज वॉक के समापन सत्र में उत्सव आयोजन के पोस्टर का विमोचन किया गया। विमोचन के मौके पर नगर परिषद सभापति सुशील शर्मा, चित्तौड़गढ़ अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार, एसपी प्रसन्न कुमार खमेसरा, तीरंदाज़ लीम्बाराम, क्रिकेटर अशोक मेनारिया, श्रमिक नेता घनश्याम सिंह राणावत, फोर्ट सोसायटी से जुड़े जेपी दशोरा, श्रवण सिंह राव, सुरेश झंवर, परेश नागर, स्कूली छात्रा साक्षी सालवी, पूर्णिमा मेहता, जेपी भटनागर सहित कई संस्कृतिप्रेमी मौजूद थे


सादर
अश्लेष दशोरा,अध्यक्ष 
स्पिक मैके चित्तौड़गढ़
Share this article :

Our Founder Dr. Kiran Seth

Archive

Friends of SPIC MACAY

 
| |
Apni Maati E-Magazine
Copyright © 2014. SPIC MACAY Chittorgarh - All Rights Reserved
Template Design by Creating Website Published by Mas Template