स्पिक मैके राजस्थान की त्रैमासिक रपट - SPIC MACAY Chittorgarh
Headlines News :
Home » » स्पिक मैके राजस्थान की त्रैमासिक रपट

स्पिक मैके राजस्थान की त्रैमासिक रपट

Written By ''अपनी माटी'' वेबपत्रिका सम्पादन मंडल on 1 मई 2010 | 11:47:00 pm


आन्दोलन के संस्थापक आचार्य किरण सेठ के सानिध्य में पिछली ४ अप्रेल को जयपुर के एम्.एन.आई.टी. संस्थान में राज्य समूह की जरुरी और वार्षिक बैठक आयोजित की गयी.बहुत सारे बिन्दुओं पर बातचीत ,चर्चा,मनन  के बाद कुछ ठोस निर्णय भी लिए गए..बैठक में राज्य समन्वयन मंडल के सभी साथियों के अलावा कुछ विशेष आमंत्रित शाखाओं के साथी भी भागीदार बने,ये साथी जयपुर,अलवर,बीकानेर,हनुमानगढ़,चित्तौडगढ,कोटा,सरदारशहर,और अजमेर से आए थे..दिनभर चली इस चिंतन बैठक के लगातार आयोजन पर जोर देते हुए किरण दा ने अब इसे साल में दो बार करने को कहा.इस तरह से ये बैठक दोनों राज्य स्तरीय सम्मलेन के बीच हमेशा जयपुर में ही हुआ करेगी.

बातचीत में काम करने के दौरान आने वाली मूलभूत समस्याओं पर भी विचार हुआ,आजकल के बदलते परिवेश में गायन के कार्यक्रमों के प्रति घटती रूचि  और लोक संगीतपरक आयोजन की बढ़ती  मांग के साथ साथ समूचे परिवेश में आए  व्यावसायिक दृष्टिकोण पर भी मनन किया गया.आन्दोलन में आने वाले समय में और भी ज्यादा अच्छे से काम को धारदार और बेहतर बनाने के लिए कहा गया.केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालयों के साथ साझेदारी  में कार्यक्रम आयोजन के अपडेट दिए गए.बेहतर संचालन के लिए नए सत्र अप्रेल २०१० से जयपुर में स्पिक मैके ऑफिस खोले जाने का निर्णय लिया गया.इस अवसर पर सभी को हमेशा की तरह किरण दा के पुराने अनुभव भी सुनने को मिले.शीघ्र  ही उदयपुर और अजमेर में एक प्रिंसिपल मीत करने काभी निर्णय  किया गया.मुख्य रूप से बैठक को अशोक जैन,राजीव टाटीवाला,संदीप चंडोक,आदित्य,माणिक,दामोदर तंवर,ऋषि अग्रवाल,अशोक अग्रवाल,डॉ.रचना आसोपा,डॉ.सुनीता अग्रवाल और कु.संधू ने संबोधित किया .

नए सत्र की शुरुआत में राजस्थान ने अप्रेल माह में दो शास्त्रीय गायन के कलाकारों के साथ ही एक वाध्य के सर्किट किये मगर ख़ास तौर पर वर्ल्ड डांस सीरिज के बहाने ८ नृत्य गुरुओं के सानिध्य में ६० कार्यक्रम आयोजित किये.इस तरह से राज्य के लिए ये अच्छे शुरुआत रही.आमंत्रित कलाकारों में सोमबाला कुमार,प्रीति पटेल,सुनंदा शर्मा,पंडित राम मोहन महाराज,राम वैद्यनाथन,लावानिया अनंत,यामिनी रेड्डी,प्रेरणा श्रीमाली,आरुशी मुद्गल और वीजी कृष्णन शामिल हैं...

रपट

Share this article :

Our Founder Dr. Kiran Seth

Archive

Friends of SPIC MACAY

 
| |
Apni Maati E-Magazine
Copyright © 2014. SPIC MACAY Chittorgarh - All Rights Reserved
Template Design by Creating Website Published by Mas Template