''अपनी माटी'' पर मुफ्त विज्ञापन योजना - SPIC MACAY Chittorgarh
Headlines News :
Home » » ''अपनी माटी'' पर मुफ्त विज्ञापन योजना

''अपनी माटी'' पर मुफ्त विज्ञापन योजना

Written By ''अपनी माटी'' वेबपत्रिका सम्पादन मंडल on 12 जुल॰ 2010 | 11:14:00 pm




साथियों
नमस्कार
यहाँ अपनी माटी मंच ने एक नवीन प्रयास किया है,जिसे आप सभी के सहयोग की ज़रूरत रहेगी.''अपनी माटी'' पठन-पाठन मंच ने हमारे लेखक,सम्पादक और प्रकाशक साथियों द्वारा प्रकाशित पत्र,पत्रिकाओं सहित सभी प्रकार की साहित्यिक-सांस्कृतिक पुस्तकों के पर्याप्त  प्रचार-प्रसार करने हेतु उनका निःशुल्क विज्ञापन करने का मन बनाया है.यहाँ एक योजना अपनाई है जिसमें परस्पर संवाद भी बन पड़ेगा.कुछ बिन्दुवार जानकारी इस तरह है';-

  • ये मंच अपनी माटी मंच के पाठक साथियों हेतु एक अनौपचारिक पुस्तकालय  संचालिन करने जा रहा है .जहां संग्रहित सामग्री एक दूजे को चक्रवार देते हुए पाठकीयता बढ़ाने का मन रखती है.
  • इस योजना में  चित्तौडगढ और आस-पास के इलाके में साहित्यिक गतिविधियाँ चल सके और .इस निशुल्क विज्ञापन योजना के सहयोग से उसे गति देने का मन बनाया है.
  •  मंच के द्वारा की जाने वाली चर्चाओं और  परिसंवाद  में हमें प्राप्त पत्रिकाओं और पुस्तकों  पर यथासंभव चर्चा और उनकी समीक्षा कराने का मन है.
  • इस योजना में प्रतिभागिता हेतु हमें पुस्तक/पत्रिका की एक प्रति निःशुल्क  रूप से हमारे पते पर भेजनी होगी.
  • अपनी माटी  पर पुस्तक/पत्रिका की ज़रूरी  जानकारी और आवरण चित्र पोस्ट किया जाएगा जो लगातार बना रहेगा.
  • पुस्तक/पत्रिका भेजने का पता है;-
 माणिक,
सम्पादक,अपनी माटी,
17,शिवलोक कोलोनी,संगम  मार्ग,
चित्तौडगढ,राजस्थान-312001
मोबाइल-०09460711896


  • ये योजना पूर्ण रूप से गैर व्यावसायिक और स्वयंसेवा की भावना से आरम्भ की जा रही है.
  • हम  आशा करते हैं कि आप इस सद प्रयास को समझ कर इसकी कहबर अपनों तक पहुंचाएंगे .
  • योजना से जुडी कोइ शंका/समाधान हेतु आप संपर्क ईमेल apnimaati.com@gmail.com पर कर सकते हैं.

सादर
सम्पादक
अपनी माटी
http://apnimaati.com

--
अपनी माटी सम्पादक द्वारा अपनी माटी के लिए 7/12/2010 10:58:00 PM को पोस्ट किया गया


Share this article :

Our Founder Dr. Kiran Seth

Archive

Friends of SPIC MACAY

 
| |
Apni Maati E-Magazine
Copyright © 2014. SPIC MACAY Chittorgarh - All Rights Reserved
Template Design by Creating Website Published by Mas Template