आपका हार्दिक स्वागत है
आज शाम पांच बजे
अलख स्टडीज़ ,गांधी नगर
में
हम स्पिक मैके की बैठक में
वरिष्ठ साहित्यकार नन्द चतुर्वेदी
की
हाल ही में प्रकाशित कविता संग्रह की चुनिन्दा कविताओं का
पाठ और चर्चा
कर रहे हैं
चर्चा का विषय है
''क्या कविता भी समाज को बदल सकती है ?''
-----------------------
आप अपने इष्ट मित्रों सहित साहित्य आमंत्रित हैं.
इस चर्चा के बाद स्पिक मैके के कुछ बिन्दुओं पर भी चर्चा होनी है
माणिक
आज शाम पांच बजे
अलख स्टडीज़ ,गांधी नगर
में
हम स्पिक मैके की बैठक में
वरिष्ठ साहित्यकार नन्द चतुर्वेदी
की
हाल ही में प्रकाशित कविता संग्रह की चुनिन्दा कविताओं का
पाठ और चर्चा
कर रहे हैं
चर्चा का विषय है
''क्या कविता भी समाज को बदल सकती है ?''
-----------------------
आप अपने इष्ट मित्रों सहित साहित्य आमंत्रित हैं.
इस चर्चा के बाद स्पिक मैके के कुछ बिन्दुओं पर भी चर्चा होनी है
- कानपूर कन्वेंसन रपट
- कोटा कन्वेंसन प्रतिभागिता की योजना
- विरासत की योजना
- स्नेह मिलन समारोह की योजना
माणिक
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें