प्रेस विज्ञप्ति
चित्तौड़गढ़.स्पिक मैके की स्थानीय शाखा द्वारा प्रो.लीलाम्ना का मोहिनीअट्टम कार्यक्रम आयोजित किया गया.गांधी नगर स्थित विशाल अकादमी सीनियर सेकंडरी स्कूल में सुबह साढ़े दस बजे हुए आयोजन के शुरुआती अंदाज़ में दीप प्रज्ज्वलन गुरु लीलाम्ना के साथ स्पिक मैके वरिष्ठ सलाहकार बी.डी.कुमावत,समन्वयक जे.पी.भटनागर,जिला उप वन संरक्षक आर.एम.शेख ने किया.प्राचार्य डी.एल.सुरेडिया ने अथितियों का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया.
नगर में हुई इस दूसरी प्रस्तुति में कुल मिलाकर उन्होंने प्रो. लीलाम्ना ने अपने तीस साल के अनुभव और नृत्य कौशल का भरपूर परिचय दिया.गणपति स्तुति,हिरण्यकश्यप वधम,के साथ ही आखिरी में मलयालम कृति पदम् प्रस्तुत किया.दर्शकों ने बहुत करीब से भाव-भंगिमाएं देख अभिभूत होने का पूरा फ़ायदा उठाया.ख़ास तौर पर लगभग माध्यम गति और लय के लिए जाने जाना वाला नृत्य मोहिनीअट्टम लास्य प्रधान है.कुड़ीयट्टम ,कथकली जैसे नृत्यों को उपजाने वाली धरती केरल की महक वाला ये नृत्य सभी को भा गया.कार्यक्रम में संगकार के रूप में गायक कलामंडलम राजीश,नटूवंगम वादक श्वेता सुन्दरन,मृदंगम वादक कलामंडलम प्रबल कुमार और वायलिन वादक आर.एल.वी. सिद्धी विनायक ने शिरकत की.अंत में वरिष्ठ सलाहकार डॉ.आर के.दशोरा ने आभार जताया.
बी.डी.कुमावत
निदेशक
विशाल अकादमी सीनियर सेकंडरी स्कूल
गांधी नगर,चित्तौड़गढ़
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें