नमस्कार,
हमारे स्पिक मैके चित्तौड़ के अध्यक्ष डॉ. ए.एल.जैन बने है तब से ही हम अपनी तमाम गतिविधियाँ यहाँ एक ब्लॉग के ज़रिये सार्वजनिक करना चाहते हैं.बैठकों,आयोजनों की सूचनाओं के साथ ही सारे अपडेट यहाँ इस ब्लॉग पर उपलब्ध रहेंगे.सत्र २०१२-१३ के लिए हमने हाल में एक कोर ग्रुप की बैठक की है जिसके अनुसार जल्द ही जुलाई में अपनी गतिविधियाँ शुरू करेंगे.आप सभी का सहयोग ज़रूरी रहेगा.अपनी बठकों के एजेंडा और मिनट्स भी यहाँ छापा करेंगे.हाल के सुरथकल अधिवेशन की फोटो रिपोर्टिंग और आगामी आबू रोड अधिवेशन से जुडी जानकारियाँ भी यहाँ उपलब्ध है.आपके सुझाव आमंत्रित हैं. अब अपने आयोजनों में गुणवत्ता की तरफ बढ़ना चाहते हैं.यहीं सोच कर नयी कार्यकारिणी भी लगभग चयनित हो चुकी है.जल्द ही इसकी सार्वजनिक घोषणा की जायेगी.युवाओं के साथ मिलकर हम अगर चित्तौड़ जिले के बच्चों के हित कुछ कर सके इससे बेहतर क्या हो सकता है.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें