चित्तौड़गढ़
स्पिक मैके चित्तौड़ के अध्यक्ष डॉ. ए.एल.जैन के अनुसार आगामी तेईस अगस्त से नगर और आसपास के इलाके में आन्दोलन की गतिविधयां फिर से शुरू हो रही है.हाल ही शुक्रवार को संपन्न कोर ग्रुप की बैठक में तय हुए कार्यक्रम के अनुसार लगभग छ: आमंत्रित कलाकारों की दस प्रस्तुतियां यहाँ होगी.प्रथम सत्र में नगर की तीस संस्थाओं का चयन किया गया है जिनमें इन बड़े आयोजनों के अलावा भी विरासत के दूजे प्रकल्प पूरे किये जायेंगे.जैसे हेरिटेज वॉक,कलासिक फिल्मों के प्रदर्शन से लेकर साहित्यकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ विद्यार्थियों की संगत करवाई जायेंगी.बैठक में संभागीय समन्वयक जे.पी.भटनागर,माणिक सहित विरासत संयोजक हरीश लड्ढा ने विमर्श किया.
अगस्त माह में तेईस को हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायिका मंझुषा पाटिल,चौबीस को संतूर वादक पंडित तरुण भट्टाचार्य आयेंगे. वहीं सितम्बर माह में दो तारीख को सूफी गायक ज़मील खान,सात को मोहिनीअट्टम नृत्यांगना डॉ. नीना प्रसाद,बारह को ओडिसी नर्तकी आरुषी मुदगल शामिल होंगे. विरासत में अभी तक के चयनित कलाकारों में आखिरी कार्यक्रम में दो अक्तूबर को दक्षिण भारतीय कठपुतली कला की यक्षगान परम्परा कलाकार भास्कर कोग्गा कामथ अपनी प्रस्तुति देंगे.आयोजन स्थल और और समय जल्दी ही सार्वजनिक किये जायेंगे.ये तमाम कार्यक्रम सभी के लिए हैं.इनमें प्रवेश निशुल्क रहेगा.
डॉ.ए.एल.जैन
अध्यक्ष
स्पिक मैके,चित्तौड़गढ़
मो.-9414109779
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें