- प्रेस विज्ञप्ति
मऊमाला नायक |
ख़ास बात ये रहेगी कि लखनऊ घराने की युवा और प्रतिभावान कलाकार मऊमाला कथक प्रदर्शन के साथ नृत्य भी सिखाएगी । प्रयाग संगीत समिति और दिल्ली कथक केंद्र से प्रशिक्षित नायक ईद के दुसरे दिन सुबह दस बजे आदर्श राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय किला रोड और दोपहर बारह बजे पाडनपोल स्थित पुरुषार्थी उच्च माध्यमिक स्कूल में प्रस्तुति देगी। तेईस अगस्त सुबह साढ़े आठ बजे कुम्भा नगर के उप्रावि स्कूल, चौबीस अगस्त सुबह साढ़े सात बजे स्टेशन बालिका उमावि स्कूल और साढ़े नौ बजे सिटी बालिका उमावि स्कूल में होगा।
कक्षा पांच से ऊपर के राजकीय स्कूलों के लिए इसी कड़ी में आगामी सत्ताईस अगस्त से एक सितम्बर तक जानीमानी संतूर वादिका डॉ. वर्षा अग्रवाल शहर में कार्यक्रम देगी। इधर विरासत के दूसरे आयोजनों में तेईस अगस्त शाम छ: बजे मण्डफिया स्थित जवाहर नवोदय स्कूल में ख्यातनाम संतूर वादक पंडित तरुण वादक प्रस्तुति देंगे। जहां तीन सितम्बर को दिन में ग्यारह बजे विज़न स्कूल में सूफी गायक ज़मील खा और साथी अपना गायन करेंगे वहीं सात सितम्बर को सुबह पौने नौ बजे डॉ. नीना प्रसाद का मोहिनीअट्टम सेंथी स्थित सेन्ट्रल अकादेमी स्कूल में होगा। सभी आयोजन विद्यार्थियों सहित रसिकजन हेतु नि:शुल्क है।
डॉ. ए . एल. जैन
अध्यक्ष
स्पिक मैके,चित्तौड़गढ़
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें