प्रेस विज्ञप्ति
विरासत ने जोर पकड़ा
सांकृतिक आन्दोलन स्पिक मैके की गतिविधियों में बाईस अगस्त के दिन सुबह नौ बजे प्रताप नगर स्थित गाड़िया लोहार राजकीय विद्यालय में लगभग सौ विद्यार्थियों ने कथक नृत्य का अभ्यास किया।कार्यशाला मोड्यूल के समन्वयक जेपी भटनागर के अनुसार सुबह हुए आयोजन में नृत्यांगना मउमाला नायक और उनकी शिष्या अंजली मुंजाल ने भरपूर मेहनत के साथ बच्चों को कथक की बारीकियों से वाकिफ करवाया।शुरू से आखीर तक विष्णु वन्दना,ताल मात्रा के ज्ञान के साथ ही बारिश पर बाल कविता और टुकड़ों आदि का अभ्यास करवाया।पूरी तरीके से अनौपचारिक वातावरण में संपन्न हुए इस आयोजन में राम भजन और गुरु वंदना पर बाद में प्रदर्शन भी हुआ जिसके ज़रिये बच्चों ने भाव का आनंद लिया।इससे पहले दीप प्रज्ज्वलन और कलाकारों का अभिनन्दन प्रधानाध्यापक गिरिराज शर्मा,डाईट उपाचार्य मीना रागानी,शिक्षाविद बुधरमल भोजवानी,राजेश रामावत,अब्दुल गफ्फार,माधव सिंह राव आदि ने किया।
मउमाला नायक तेईस अगस्त को स्कूल प्राधानाध्यापक अशोक जोशी के अनुसार सुबह नौ बजे कुम्भा नगर स्थित उप्रावि में और ग्यारह बजे स्टेशन उपावि बालिका स्कूल में आयोजन को अंजाम देगी। इसी तरह प्राचार्या कल्याणी दीक्षित के अनुसार कथक की ये कार्यशालाएं चौबीस अगस्त को सुबह साढ़े सात बजे स्टेशन बालिका उमावि और साढ़े नौ बजे शहर बालिका उमावि में होगी।
इधर विरासत के दूजे आयोजन में तेईस अगस्त को दो आयोजन और होंगे। स्पिक मैके सब चेप्टर समन्वयक और प्राचार्य अश्रलेश दशोरा के अनुसार सुबह नौ बजे गायिका मंझुषा पाटिल सेन्ट्रल अकादमी स्कूल में प्रस्तुति देगी।कार्यक्रम समन्वयक परेश नागर के अनुसार सभी तैयारियां खुद विद्यार्थियों द्वारा पूरे उत्साह से पूरी कर ली गयी हैं।जहां तेईस अगस्त की शाम छ: बजे जाने माने संतूर वादक पंडित तरुण भट्टाचार्य का कार्यक्रम जवाहर नवोदय विद्यालय मण्डफिया में देंगे वहीं पंडित भट्टाचार्य का दूसरा कार्यक्रम चौबीस अगस्त को ही सुबह नौ बजे सेन्ट्रल अकादमी स्कूल में होना है।
डॉ ए .एल. जैन
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें