प्रेस विज्ञप्ति
सोमवार से संतूर कार्यशालाएं लगेगी
स्पिक मैके ,बेंक ऑफ़ बड़ोदा और जुबिलंट भरतीया फाउन्डेशन द्वारा चित्तौड़ और आसपास के कस्बों में इन दिनों आयोजित की जा रही रही विरासत में
सोमवार से अगले शनिवार तक नगर में संतूर वादन की कार्यशालाएं करवाई जायेगी।देश की जानी मानी संतूर वादक डॉ. वर्षा अग्रवाल चित्तौड़ में अपनी बारह प्रस्तुतियां देगी। डॉ. वर्षा सूफियाना घराने से जुडी हैं। इनके गुरु पंडित भजन सोपोरी हैं। इनके साथ तबला वादक पंडित ललित महंत शिरकत करेंगे। जे.पी. भटनागर के अनुसार शुरुआती आयोजन सोमवार को सुबह दस बजे उप्रावि डेट और साढ़े ग्यारह बजे बालिका उप्रावि पुठोली में होंगे।
डॉ.ए.एल.जैन
अध्यक्ष
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें