प्रेस विज्ञप्ति
डॉ वर्षा अग्रवाल के संतूर वादन का रंग जमने लगा
प्रख्यात संतूर वादक डॉ वर्षा अग्रवाल की प्रस्तुतियां इन दिनों चित्तौड़ के सरकारी विद्यालयों में आयोजित की जा रही हैं।आयोजक संस्थान स्पिक मैके के संभागीय समन्वयक जे पी भटनागर के अनुसार मंगलवार को जिला मुख्यालय पर दो आयोजन हुए। विद्यार्थियों ने संतूर वादन के साथ ही वाध्य यन्त्र के इतिहास के बारे में भी जाना। पहली प्रस्तुति उप्रावि मीरा नगर में हुयी और दूसरी उप्रावि पुलिस लाइन में संपन्न हुयी।दोनों प्रस्तुतियों में डॉ। अग्रवाल ने पंडित भीमसेन जोशी की रचना मैं तो तुमरो दास जन्म जनम को सुनाई।इसी बीच विद्यार्थियों को उन्होंने पंडित भजन सोपोरी के वादन की बारीकियों से भी परिचय कराया। उन्होंने राग कोमल ऋषभ आसावरी में विलाभित गत और द्रुत तीन ताल में संतूर वादन किया। अंत में आपसी सवाल जवाब भी हुए जिससे बच्चों ने अपनी जिज्ञासाएं शांत की। बुधवार को डॉ वर्षा अग्रवाल सुबह नौ बजे उप्रावि खरड़ी बावड़ी और दूजा कार्यक्रम ग्यारह बजे उमावि घटियावाली में होगा।
डॉ ए .एल जैन
अध्यक्ष
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें