प्रेस
विज्ञप्ति
डॉ ए एल जैन
7-8 सितम्बर को डॉ नीना प्रसाद का मोहिनीअट्टम चित्तौड़ में
युवाओं
को भारतीय
शास्त्रीय संगीत और संस्कृति के
प्रति संवेदनशील
बनाने के
उद्देश्य से
पिछले पैंतीस
सालों से
कार्यरत छात्र
आन्दोलन स्पिक
मैके की
चित्तौड़ शाखा द्वारा बेंक
ऑफ़ बड़ोदा
और जुबिलंट
भरतीया फाउन्डेशन
के साथ
मिलकर हो
रही इन
प्रस्तुतियों में सितम्बर माह में संभागीय
समन्वयक जे
पी भटनागर
के अनुसार
सात
और आठ
सितम्बर को
मोहिनीअट्टम नृत्य की चार प्रस्तुतियां
होगी। विक्रम
सीमेंट, बिरला
सीमेंट और
आदित्य सीमेंट
के संयुक्त
सहयोग से
आयोज्य इन
कार्यक्रमों में देश की जानी
मानी कोरियोग्राफर
डॉ नीना
प्रसाद अपने
चार सदस्यीय
दल के
साथ मोहिनीअट्टम
नृत्य प्रस्तुत
करेगी। अंगरेजी
में स्नातकोत्तर
नीना ने
संगीत के
क्षेत्र में
ही शोध
भी किया
है। नीना
प्रसाद कथकली
और कुचिपुड़ी
नृत्य में
भी पारंगत
हैं। देशभर
के साथ
ही कई
प्रतिष्ठित सेमिनारों में डॉ नीना
ने शोध
पत्र पढ़े
हैं। डॉ
नीना प्रसाद
सात सितम्बर
को
सुबह आठ बजे आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल आदित्यपुरम और
दिन में ग्यारह बजे सेन्ट्रल अकादमी स्कूल सेंथी में नृत्य पेश करेगी। इसी
तरह आठ
सितम्बर को
सुबह आठ
बजे विक्रम
नगर खोर
स्थित आदित्य
बिरला पब्लिक
स्कूल में
और दिन
के बारह
बजे बिरला
शिक्षा केंद्र
माधव नगर
में विद्यार्थियों
से मुखातिब
होगी। ये
सभी आयोजन
प्राचार्य समूह के अश्रलेश दशोरा,एस के
गुप्ता , ए
एस गंगवार
और जी
एन माथुर
के निर्देशन
में संपन्न
होंगे।
डॉ ए एल जैन
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें