प्रेस विज्ञप्ति
डॉ कविता ठाकुर के कथक ने मोहा
चित्तौड़गढ़ 4 फरवरी,2013
स्पिक मैके के बैनर तले नगर की दो शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों ने हिन्दुस्तानी शास्त्रीय नृत्य कथक की बहुत सी बारीक बातें देखी और सीखी।दिल्ली की नृत्यांगना डॉ कविता ठाकुर ने उप्रावि प्रेम नगर स्कूल में अपनी भाव अभिनय की प्रस्तुति के साथ ही बच्चों को सवाल-ज़वाब के माध्यम से हमारी संस्कृति का ज्ञान कराया। उन्होंने कहा कि पढ़ने लिखने के साथ ही कला और संगीत भी उतने ही ज़रूरी है जितना शरीर के लिए व्यायाम, भोजन और स्वच्छ आदतें।संगीत आदि की समझ हमें अपने अध्ययन में भी सहायक होकर मदद करती है।पहली प्रस्तुति में लगभग एक सौ पचास विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कलाकारों का अभिन्दन अध्यक्ष डॉ ए एल जैन ने किया। इस अवसर पर सर्व शिक्षा के महेश नुवाल, देवकीनंदन वैष्णव, प्रशिक्षक चांदमल पांड्या, प्रहलाद सिंह शक्तावत आदि मौजूद थे।
दूसरे कार्यक्रम में उप्रावि कुम्भा नगर में हुआ जहां नृत्य गुरु कविता ठाकुर ने नृत्य के इतिहास की चर्चा करते हुए तत्कार, ताल, टुकड़े आदि को विस्तार से बताया। प्रधानाध्यापक अशोक शर्मा , डॉ गंगाधर शर्मा और डाईट उपाचार्य मीना रागानी ने कलाकारों का स्वागत किया। कार्यक्रम के संयोजक जे पी भटनागर ने बताया कि पांच फरवरी को दोपहर डेढ़ बजे उप्रावि घतियावाली और सवा तीन बजे उप्रावि खरड़ी बावड़ी स्कूल में कार्यशालाएं होंगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें