प्रेस विज्ञप्ति
स्पिक मैके के विश्व नृत्य दिवसीय आयोजन अप्रेल में
चित्तौड़गढ़ 28 मार्च,2013
स्पिक मैके चित्तौड़ के अध्यक्ष डॉ ए एल जैन के अनुसार आन्दोलन द्वारा पूरे देश में खासकर अप्रेल माह में शास्त्रीय नृत्य के आयोजन होंगे।इसी कड़ी में चित्तौड़ में भी चौदह अप्रेल से ही एक मई तक पांच कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।विश्व नृत्य दिवसीय इन आयोजनों में चौदह अप्रेल को पंडित हरिप्रसाद चौरसिया की शिष्या देबू प्रिय और सूचि स्मिता बांसुरी वादन करेंगी।तेईस को बिम्बादेवी का मणिपुरी नृत्य, चौईस को पंडित तेजेन्द्र नारायण मजुमदार का सरोद वादन, छब्बीस को अमलजीत का कथकली नृत्य और आखिर में एक मई को महुआ शंकर की कत्थक नृत्य प्रस्तुति होंगी।
अप्रेल के सभी कार्यक्रमों के संयोजन हेतु समन्वयक हरीश लड्ढा और जे पी भटनागर रहेंगे। इन आयोजनों में शिरकत कर रहे सभी कलाकारों में तेजेन्द्र नारायण मजुमदार जैसे वरिष्ठ कलाविद के साथ तबले पर पंडित राम कुमार संगत करेंगे।अन्य सभी कलाकार बीते कुछ सालों में बिस्मिल्लाह खाँ युवा सम्मान से नवाजे जा चुके हैं।युवा प्रस्तुतकर्ताओं के द्वारा हमारी युवा पीढ़ी को प्रेरित करने के ये आयोजन स्पिक मैके की विशेष प्रस्तुति साबित होंगे।
स्पिक मैके सचिव माणिक के अनुसार इधर स्पिक मैके का पहला अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन आई आई एम् कोलकाता में आगामी बीस से छ्ब्ब्बीस मई तक होने जा रहा है।जहां चित्तौड़ से भी लगभग पंद्रह सदस्य प्रतिभागिता निभाएंगे।अधिवेशन का उदघाटन भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी करेंगे।वहीं प्रस्तुतियों का उदघाटन पंडित बिरजू महाराज के कत्थक नृत्य और विदुषी गिरिजा देवी के गायन से होगा।यहाँ विश्वभर से लगभग डेढ़ हजार संस्कृतिकर्मी भाग लेंगे।
अध्यक्ष
चित्तौड़ शाखा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें