प्रेस विज्ञप्ति
गुरु के बिना रोशनी मुश्किल है-सलिल भट्ट
चित्तौड़गढ़ 19 सितम्बर 2013
डिसेंट पब्लिक सैकंडरी स्कूल,चित्तौड़गढ़ |
फिल्म संगीत को ही असल भारतीय संगीत समझना हमारी एक बड़ी भूली मानी जानी चाहिए।यह तो लगभग सौ साल पुराना है मगर सही मायने में भारतीय संगीत दस हजार सालों की प्राचीन विरासत वाला संगीत है। आज के दौर के तरह टीवी और रेडियो से एकदम जुदा तभी से हमारी संस्कृति में गुरु की भूमिका अलग ही मायने रखती रही है।गुरु की दी हुयी तालीम और सच्चे आखर ज्ञान से ही रोशनी संभव है। इस कठिन समय में हम कस्बाई इलाकों में जा-जाकर हमारी गौरवशाली विरासत की खुशबू बिखेर रहे हैं जब हमारे नयी पीढी के लिए शास्त्रीय संगीत की संगत में जाना मुनासिब नहीं है।तब जाकर हम सभी समाज सापेक्ष लोगों की भूमिका बढ़ जाती है।
यह विचार देश के युवा कलाविद और सात्विक वीणा के निर्माता सलिल भट्ट ने स्पिक मैके के एक आयोजन में चित्तौड़ में व्यक्त किए।विरासत-2013 के तहत गुरुवार को हुए सात्विक वीणा वादन के दो आयोजनों से लगभग तीन सौ विद्यार्थी लाभान्वित हुए।पहले कार्यक्रम में गांधी नगर स्थित विशाल अकादमी सीनियर सैकंडरी स्कूल में दीप-प्रज्ज्वलन निदेशक बी.डी. कुमावत और स्पिक मैके सलाहकार मुन्ना लाल डाकोत ने किया।माल्यार्पण द्वारा प्राचार्य डी एल सुरेडिया ने कलाकारों का अभिनन्दन किया।मुख्य कलागुरु सलिल भट्ट ने अपने संगतकार तबलावादक हिमांशु महंत के सहयोग से राग वाचस्पति की प्रस्तुति दी।जिसमें शुरुआती समय में आलाप और झोड-आलाप के बाद तीन ताल में झाले की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।इस बीच सलिल भट्ट ने विद्यार्थियों को निस्वार्थ भाव से समाज के हित कुछ सार्थक कार्य करने की भी सलाह दी।
इसी दिन दोपहर तीन बजे चंदेरिया स्थित डिसेंट पब्लिक सैकंडरी स्कूल में दूसरा कार्यक्रम भी अच्छी सफलता के साथ हुआ जिसमें स्कूली विद्यार्थियों ने तिलक-माला और रंगोली के माध्यम से कलाकारों का स्वागत किया। दीप-प्रज्ज्वलन प्राचार्य पंकज आमेटा, अध्यापिका आभा जोशी, अखिलेश कायस्थ, दीपेश भटनागर और डालचंद वर्मा ने किया।यहाँ लगातार एक घंटे चले वादन में सलिल भट्ट ने राग देस, भूपाली और किरवानी प्रस्तुत किए।आयोजन का संचालन अध्यापक माणिक ने किया।
स्पिक मैके अध्यक्ष डॉ ए.एल. जैन और विजन कॉलेज निदेशक डॉ साधना मंडलोई के अनुसार देश की ख्यातनाम शास्त्रीय गायिका डॉ मीता पंडित शुक्रवार दिन में सवा बारह बजे विजन कॉलेज में अपना गायन प्रस्तुत करेंगी।आयोजन को लेकर प्राध्यापक राहुल कुमार के निर्देशन में तैयारियां जारी है।
डिसेंट पब्लिक सैकंडरी स्कूल |
सचिव,स्पिक मैके