प्रेस विज्ञप्ति
तीस को भरतनाट्यम की दो प्रस्तुतियाँ
स्पिक मैके चित्तौड़ इकाई के अध्यक्ष डॉ.ए.एल.जैन के अनुसार तीस अप्रैल को चित्तौड़ नगर में देश की नामी और जानकार कलाविद रमा वैद्यनाथन आयेंगी। श्रीमती वैद्यनाथन अपने अन्य चार संगतकारों के साथ भरतनाट्यम की प्रस्तुतियां देंगी जिनमें पहला कार्यक्रम सुबह साढ़े आठ बजे सेंथी स्थित सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल और दूसरा शाम छ बजे सैनिक स्कूल में होगा। प्रतिभावान और नवाचारी प्रवृति की कलाकार वैद्यनाथन ने नृत्य की शिक्षा प्रसिद्द कलाविद यामिनी कृष्णमूर्ति और सरोजा वैद्यनाथन से ली है। रमा वैद्यनाथन ने नृत्य की इस लोकप्रिय विधा में अपनी तरफ से कई अनोखे और सार्थक बदलाव किए हैं। वे इससे पहले भी कई बार चित्तौड़ आ चुकी है। प्रतिभावान और नवाचारी प्रवृति की कलाकार वैद्यनाथन ने नृत्य की शिक्षा प्रसिद्द कलाविद यामिनी कृष्णमूर्ति और सरोजा वैद्यनाथन से ली है। रमा वैद्यनाथन ने नृत्य की इस लोकप्रिय विधा में अपनी तरफ से कई अनोखे और सार्थक बदलाव किए हैं। वे इससे पहले भी कई बार चित्तौड़ आ चुकी है। उत्सव श्रंखला के ये दो आख़री आयोजन होंगे। कार्यक्रम की तैयारियों सैनिक स्कूल प्राचार्य ग्रुप केप्टन डीसी सिकरोरिया और सेन्ट्रल एकेडमी के प्राचार्य अश्रलेश दशोरा के निर्देशन में हो रही है।इधर राष्ट्रीय सलाहकार माणिक ने बताया कि आगामी आठ से चौदह जून तक आईआईटी मद्रास में आयोज्य दूसरे वैश्विक अधिवेशन का उदघाटन भारत के राष्ट्रपति महामहिम प्रणव मुखर्जी करेंगे वहीं अनौपचारिक शुरुआत संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा और कर्नाटकी शैली के गायक डॉ.एम्.बालमुरली कृष्णन की प्रस्तुति से होगा।
डॉ एएल जैन
स्पिक मैके चित्तौड़ अध्यक्ष