प्रेस विज्ञप्ति
विरासत का औपचारिक आगाज़ दो सितम्बर को
स्पिक मैके तैयारी बैठक रविवार को
चित्तौड़गढ़ 30 अगस्त,2014
प्रसिद्द कन्नड़ लेखक यु. आर. अनंतमूर्ति, जनपक्षधर बंगाली कवि नवारुण
भट्टाचार्य, योग गुरु बी.के.एस. अयंगार, चिन्तनशील चित्रकार ज़ैनुल आबेदीन और नामचीन अभिनेत्री जोहरा
सेगल की याद में आयोज्य विरासत-2014 के सूत्रधार और स्पिक मैके के राष्ट्रीय सलाहकार माणिक ने बताया कि इस श्रृंखला का औपचारिक आगाज़ दो सितम्बर शाम साढ़े पाँच बजे सैनिक स्कूल के शंकर मेनन सभागार में होगा। उदघाटन में दो कलागुरु अपनी प्रस्तुति देंगे।पहले उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार से सम्मानित बांसुरी वादक श्रीनिबास सत्पति अपने संगतकार तबलावादक कुलामणी साहू के साथ वादन करेंगे और उसके बाद देश के नामी मोहन वीणा के सृजक पद्मश्री पंडित विश्व मोहन भट्ट अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।पंडित भट्ट के साथ तबले पर पृथ्वीराज संगत करेंगे । इस मौके पर नगर के कई गणमान्य नागरिक,साहित्यकार और रसिकजन उपस्थित रहेंगे।
उदघाटन को लेकर विरासत समन्वयक संयम पुरी, सैनिक स्कूल के हेडमास्टर लेफ्टिनेंट कर्नल अजय ढील, प्राध्यापक ज्ञानेश्वर और युवा चित्रकार मुकेश शर्मा के निर्देशन में तैयारियां चल रही है।उदघाटन सत्र में ग्रुप केप्टन डी सी सिकरोरिया, कर्नल रणधीर सिंह, कर्मचारी नेता घनश्याम सिंह राणावत, विजन कॉलेज की निदेशक डॉ. साधना मंडलोई, भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जी एन एस चौहान अतिथि रहेंगे।
स्पिक मैके सलाहकार बी.डी.कुमावत ने बताया कि श्रीनिबास सत्पति मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे अपना एक प्रदर्शन गांधी नगर स्थित विशाल अकादमी सीनियर सेकंडरी स्कूल में भी देंगे। इधर स्पिक मैके के वरिष्ठ सलाहकार और मेवाड़ एज्युकेशन सोसायटी के सचिव गोविन्द गदिया के अनुसार पंडित विश्व मोहन भट्ट तीन सितम्बर को दो कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे पहला सुबह साढ़े दस बजे सेंथी स्थित सेन्ट्रल अकादमी सीनियर सेकंडरी स्कूल और फिर दोपहर दो बजे गांधी नगर स्थित मेवाड़ गर्ल्स कॉलेज में प्रस्तुति देंगे। इन दोनों प्रस्तुतियों का संयोजन डॉ.एस.एल.सुथार और अश्रलेश दशोरा करेंगे।
स्पिक मैके सलाहकार बी.डी.कुमावत ने बताया कि श्रीनिबास सत्पति मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे अपना एक प्रदर्शन गांधी नगर स्थित विशाल अकादमी सीनियर सेकंडरी स्कूल में भी देंगे। इधर स्पिक मैके के वरिष्ठ सलाहकार और मेवाड़ एज्युकेशन सोसायटी के सचिव गोविन्द गदिया के अनुसार पंडित विश्व मोहन भट्ट तीन सितम्बर को दो कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे पहला सुबह साढ़े दस बजे सेंथी स्थित सेन्ट्रल अकादमी सीनियर सेकंडरी स्कूल और फिर दोपहर दो बजे गांधी नगर स्थित मेवाड़ गर्ल्स कॉलेज में प्रस्तुति देंगे। इन दोनों प्रस्तुतियों का संयोजन डॉ.एस.एल.सुथार और अश्रलेश दशोरा करेंगे।
राजकीय विद्यालयों में इन दिनों चल रही नृत्य कार्यशालाओं के बारे में स्पिक मैके राष्ट्रीय कार्यकारिणी जे.पी.भटनागर के कहा कि चित्तौड़ में दो से छ अक्टूबर तक भरतनाट्यम का युवा हस्ताक्षर अरुपा लाहिड़ी अपनी कार्यशालाएं करेंगी। विरासत के सह समन्वयक सांवर जाट ने सूचना दी कि विरासत हेतु अंतिम तैयारी बैठक इकत्तीस अगस्त रविवार शाम पाँच बजे सें गांधी नगर स्थित अलख स्टडीज में रखी गयी है। बैठक में प्रचार सामग्री का वितरण कर योजनाएं बनायी जायेगी।
डॉ.राजेन्द्र सिंघवी
स्पिक मैके उपाध्यक्ष