नोट:स्पिक मैके और विरासत आयोजन - SPIC MACAY Chittorgarh
Headlines News :
Home » » नोट:स्पिक मैके और विरासत आयोजन

नोट:स्पिक मैके और विरासत आयोजन

Written By Unknown on 31 अग॰ 2014 | 7:57:00 am

स्पिक मैके और विरासत आयोजन 

नमस्कार,साथियो,
स्पिक मैके एक छात्र सहभागी आन्दोलन है जो बीते पैंतीस सालों से लगातार हमारे लिए देश के नामचीन कलाकार अपने संस्थान तक आमंत्रित करता रहा है.निस्वार्थ भाव और स्वयं सेवा की आदत विकसित करने वाली इस संस्था की शाखाएं कई देशों में फ़ैल चुकी हैं.ये कलागुरुओं का बड़प्पन ही है कि वे हमारे जैसे मझले दर्जे के कस्बों के लिए भी समय निकालते हैं.चित्तौड़ में पिछली पच्चीस अगस्त से चौदह अक्टूबर तक होने वाला हमारा ये विरासत आयोजन हम प्रसिद्द कन्नड़ लेखक यु. आर. अनंतमूर्तिजनपक्षधर बंगाली कवि नवारुण भट्टाचार्ययोग गुरु बी.के.एस. अयंगारचिन्तनशील चित्रकार ज़ैनुल आबेदीन और नामचीन अभिनेत्री जोहरा सेगल की याद में कर रहे हैं.इस मौके पर हम उन्हें याद करते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने का विचार बनाते हैं. कई कार्यक्रमों में से एक ये आयोजन भी हमारे स्वयंसेवकों के छोटे छोटे योगदान से बना है विरासत के इस मौके को आकार देने के लिए हम हमारे सहयोगी संस्थानों के आभारी हैं जिनमें अपनी माटी ई-पत्रिका, मेवाड़ एज्युकेशन सोसायटी, विशाल अकादमी स्कूल प्रबंधन, सेन्ट्रल अकादमी स्कूल प्रबंधन, सैनिक स्कूल प्रबंधन, विजन स्कूल ऑफ़ मेनेजमेंट, भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन, बस्सी फोर्ट पेलेस, विनायक साउंड शामिल हैं.

इस अवसर पर हम आपको बताना चाहते हैं कि स्पिक मैके को आप जैसे युवाओं की ज़रूरत है आएं और आज या जीवन में जब भी संभव हो इस आन्दोलन को आगे बढाने में अपना योगदान दें.वैसे ये भी घोषणा कर देना चाहते हैं कि हमारा पहला ग्लोबल कन्वेंशन तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी बरेली में आगामी जनवरी के पहले सप्ताह में आयोजित होगा और तीसरा अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन आईआई टी मुम्बई में आगामी मई के अंतिम सप्ताह में होगा.आपका वहाँ स्वागत है.अधिक जानकारी हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध है.नमस्कार
Share this article :

Our Founder Dr. Kiran Seth

Archive

Friends of SPIC MACAY

 
| |
Apni Maati E-Magazine
Copyright © 2014. SPIC MACAY Chittorgarh - All Rights Reserved
Template Design by Creating Website Published by Mas Template