ओडिशा के बालकलाकार दस अक्टूबर को देंगे तो प्रस्तुतियां
चित्तौड़गढ़ 9 अक्टूबर,2014
स्पिक मैके की चित्तौड़गढ़ इकाई द्वारा इन दिनों नगर में आयोजित विरासत आयोजन की श्रृंखला में दस अक्टूबर का दिन गोटीपुआ नृत्य के नाम रहेगा। सचिव संयम पुरी और मेवाड़ एज्युकेशन सोसायटी के सचिव गोविन्द गदिया ने संयुक्त बातचीत में बताया कि चौदह सदस्यों के या यह दल उड़ीसा का नक्षत्र समूह से जुडा हुआ है जो गोटीपुआ जैसे लोक नृत्य के बहाने देशिक संस्कृति के प्रचार प्रसार में सालों से प्रयासरत हैं।शुक्रवार सुबह नौ बजे विजय साहू के निर्देशन में राजस्थान भ्रमण पर आया यह दल सेंथी स्थित सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर सेकंडरी स्कूल में और दोपहर दो बजे गांधी नगर स्थित मेवाड़ गर्ल्स कॉलेज में अपनी प्रस्तुति देगा।तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। नौ अक्टूबर को एक बैठक में स्पिक मैके अध्यक्ष डॉ. खुशवंत सिंह कंग,वरिष्ठ सलाहकार अश्लेश दशोरा,सह सचिव आशा सोनी,स्कूल समन्वयक परेश नागर,मेवाड़ गर्ल्स कॉलेज की स्पिक मैके समन्वयक अनामिका ने समस्त तैयारियों का जायजा लिया।बैठक में सभी गतिविधियों का आयोजन केवल विद्यार्थियों और युवा प्रतिभाओं के द्वारा ही संचालित करवाने का निर्णय किया गया। इधर आन्दोलन के राष्ट्रीय सलाहकार माणिक ने कहा कि दूरदर्शन द्वारा स्पिक मैके की गतिविधियों पर केन्द्रित एक विशेष कार्यक्रम दस अक्टूबर शाम चार से पाँच बजे तक देशभर में प्रसारित किया जाएगा जिसमें आन्दोलन के राष्ट्रीय सलाहकार कोटा निवासी अशोक जैन और बैंगलौर निवासी सुप्रीति अपने अनुभव साझा करेंगी।
माणिक,
राष्ट्रीय सलाहकार,स्पिक मैके
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें