प्रेस विज्ञप्ति
चित्तौड़गढ़ 1 सितम्बर 2015
राग,रामधुन और मांड ने मन मोहा
स्पिक मैके की विरासत-2015 आयोजन श्रृंखला
स्पिक मैके की विरासत-2015 आयोजन श्रृंखला
दूसरे कार्यक्रम के संयोजक और राजकीय महाविद्यालय, मण्डपिया के प्राचार्य जेपी जोशी ने बताया कि पहली बार कस्बाई इलाके में हुए स्पिक मैके संस्कृति के आयोजन को विद्यार्थियों ने खूब तन्मयता के साथ सुना और सराहा भी। मंगलवार दोपहर साढ़े ग्यारह बजे हुई प्रस्तुति में यहाँ भी राग बसंत मुखारी के साथ ही श्रोताओं की पसंद पर राजस्थानी मांड में निबद्ध केसरिया बालम पधारो म्हारे देस की प्रस्तुति दी। छात्रों के साथ कलाकार की संवाद और प्रश्नोत्तरी से कार्यक्रम यादगार बन पड़ा। अनुप्रिया शास्त्रीय संगीत के साथ ही फ्यूजन में महारथ हासिल कलाकार हैं। गौरतलब है कि देवताले की तालीम जानेमाने सारंगी वादक पंडित रामनारायण और सरोद वादक उस्ताद अमज़द अली खान से ली है। उन्होंने यहाँ ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं से देर तक बातचीत कर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। आखिर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेश चन्द्र ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मण्डपिया क्षेत्र की शैक्षणिक संस्थाओं में मंदिर मंडल आगे भी स्पिक मैके आयोजन करवाता रहेगा ताकि बच्चों को हमारी साझी धरोहर से परिचित होने का अवसर मिल सके। प्रस्तुति में अनुप्रिया देवताले और तबला वादक ज़ुहेब अहमद खान का स्वागत छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज गर्ग और महासचिव मीनाक्षी शक्तावत ने किया।मंच संचालन राज्य सचिव अनिरुद्ध और कॉलेज के हिंदी प्राध्यापक डॉ.राजेश चौधरी ने किया।आयोजन के बाद मंदिर मंडल के न्यासी अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेश चन्द्र के सानिध्य में कलाकारों ने सांवलिया सेठ के दर्शन किए और उन्हें बोर्ड की तरफ से विशेष महाप्रसाद भेंट किया गया।
चित्तौड़ इकाई सह सचिव पूर्णिमा मेहता के अनुसार विरासत के आगामी आयोजनों में नौ सितम्बर को ध्रुपद गायिका सोमबाला कुमार अपनी प्रस्तुतियां देंगी। पहला कार्यक्रम सुबह दस बजे आलोक स्कूल,सूरजपोल और दूसरा आयोजन साढ़े बारह बजे विजन स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट में होगा।
सांवर जाट,स्पिक मैके चित्तौड़ सचिव
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें