प्रेस विज्ञप्ति
बाबा बुल्ले शाह और आमिर खुसरो से आबाद हुआ आयोजन
स्पिक मैके विरासत का उदघाटन सूफी कलाम से
स्पिक मैके विरासत का उदघाटन सूफी कलाम से
चित्तौड़गढ़ 24 अगस्त 2016
स्पिक मैके की चित्तौड़गढ़ इकाई अध्यक्ष अश्लेश दशोरा के अनुसार मंच संचालन छात्रा प्रियांशी दाधीच और मानशी खोईवाल ने किया वहीं आभार राजलक्ष्मी जाटोलिया ने दिया।कलाकारों का जीवन परिचय राज्य सचिव महेंद्र नंदकिशोर ने प्रस्तुत किया।दीप प्रज्ज्वलन स्पिक मैके के वरिष्ठ सलाहकार एस.के.शर्मा और सेन्ट्रल एकेडमी यूनिट कोर्डिनेटर परेश नागर ने किया।आयोजन समन्वयक शाहबाज पठान और संस्था के उपाध्यक्ष संजय कोदली ने बताया कि ये कार्यक्रम कई लोगों की याद में आयोजित कर रहे हैं जिनमें सामाजिक कार्यकर्ता और लेखिका महाश्वेता देवी,रंगकर्मी केवलम नारायण पणीकर,चित्रकार सईद हैदर रज़ा और केजी सुब्रमनियम,तबला वादक लच्छू महाराज,गायिका वीणा शहस्त्रबुद्दे शामिल हैं ।साथ ही यह वर्ष शहनाई वादक भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान और भारत रत्न गायिका एम.एस.सुब्बुलक्ष्मी का जन्मशताब्दी वर्ष है इसलिए देशभर में विरासत उनकी याद को भी समर्पित है।
विनय शर्मा
सचिव, चित्तौड़गढ़ इकाई
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें