स्पिक मैके का पांचवां इंटरनेशनल कन्वेंशन दिल्ली में होगा
अतिरिक्त जिला कलक्टर को दी भावभीनी विदाई
चित्तौड़गढ़ 13 फरवरी,2017
इंसान को जीवन में हमेशा अपनी लाइन बड़ी करने की कोशिश करनी चाहिए न कि दूजे की लाइन छोटी करने में अपना कीमती समय लगाना चाहिए
। मेरा मानना है कि ख्वाब हमेशा बड़ा होना चाहिए। लोगों के साथ साझा करना ही है तो मुस्कराहट साझा करें, अपनों के बीच दुःख और उदासी क्या बांटना।बीते सालों में चित्तौड़गढ़ जिले के लोगों के बीच सकारात्मक काम करने और अभियाननुमा कीर्तिमान बनाने में मुझे आनंद आया। किसी भी शहर में साहित्य, कला और संस्कृति को बढ़ावा देने वाले भले थोड़े से ही सही मगर जो भी लोग हैं वे अगर एकजुट रहें तो बड़े से बड़ा मिशन पूरा करना बहुत आसान होता है। अच्छे कार्यों के लिए मैं हमेशा वक़्त निकाल लेता हूँ यही मेरी फितरत है।
यह विचार चित्तौड़गढ़ के अतिरिक्त जिला कलक्टर और श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश चन्द्र ने बारह फरवरी शाम सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर सेकंडरी स्कूल में आयोजित अभिनन्दन और विदाई समारोह में व्यक्त किए। गौरतलब है कि स्पिक मैके के वरिष्ठ सलाहकार एडीएम सुरेश चन्द्र जी का स्थानान्तरण पाली हो गया है तो इस मौके पर स्पिक मैके, चित्तौड़गढ़ आर्ट सोसायटी, आरोहण म्यूजिकल बैंड और सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल द्वारा संयुक्त रूप से उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी। आयोजन के सूत्रधार डॉ. ए. एल. जैन ने विस्तार से अपने संस्मरण सुनाए। शुरुआत स्पिक मैके उपाध्यक्ष संजय कोदली द्वारा एक गीत के साथ हुई। इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ आर्ट सोसायटी के फड़ चित्रकार सत्यनारायण जोशी, मिनिएचर आर्टिस्ट गुलशन जांगिड़, मण्डपिया के चित्रकार इकबाल हुसैन ने अपनी चित्राकृतियां भेंट की। स्पिक मैके सचिव विनय शर्मा, राज्य सचिव महेंद्र नंदकिशोर, समन्वयक शाहबाज पठान ने शोल ओढ़ाकर स्वागत किया। अभिनन्दन के इस आयोजन में कई साथियों ने अपने विचार व्यक्त करके अतिरिक्त जिला कलक्टर के साथ बिताए पलों को फिर से याद किया, विचार व्यक्त करने वालों में आर्ट सोसायटी सचिव मुकेश शर्मा, अपनी माटी के सलाहकार डॉ.राजेश चौधरी, चित्तौड़गढ़ फिल्म सोसायटी से जुड़े डॉ. खुशवंत सिंह कंग, आरोहण के सलाहकार कामरेड आनंद छीपा, गीतकार अब्दुल जब्बार, कवि नंदकिशोर निर्झर, उद्घोषक किरण आचार्य, स्पिक मैके के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जे.पी. भटनागर शामिल थे। अंत में उपस्थित कई संस्कृतिप्रेमियों ने माला पहनाकर एडीएम सुरेश चन्द्र जी का अभिनन्दन किया जिनमें आसिफ़ खान, गौरव कुमावत, दीपिका शर्मा, चित्रा बांगड़, हेमंत सालवी, गणेश निंदरवाल शामिल थे।
आखिर में मंचस्थ अतिथियों द्वारा स्पिक मैके के आगामी पांचवें इंटरनेशनल कन्वेंशन के पोस्टर का विमोचन किया गया और बताया कि यह अधिवेशन पांच से ग्यारह जून तक आईआईटी दिल्ली में होगा। पंजीयन अभी शुरू हो चुके हैं।पंद्रह मार्च तक पंजीकृत प्रतिभागियों की स्क्रीनिंग करके फाइनल सूची घोषित की जाएगी। जहां आभार स्पिक मैके अध्यक्ष अश्लेश दशोरा ने व्यक्त किया और वहीं मंच संचालन संस्कृतिकर्मी माणिक ने किया।
विनय शर्मा
सचिव, चित्तौड़गढ़ इकाई
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें