प्रेस विज्ञप्ति
स्पिक मैके कन्वेंशन पोस्टर का विमोचन
चयनित 35 प्रतिभागियों की पहली कार्यशाला सम्पन्न
चयनित 35 प्रतिभागियों की पहली कार्यशाला सम्पन्न
चित्तौड़गढ़। 16 मई 2017
स्पिक मैके का पांचवां इंटरनेह्स्नल कन्वेंशन आगामी पांच से ग्यारह जून तक आईआईटी दिल्ली में होने जा रहा है।देश विदेश के चयनित डेढ़ हज़ार प्रतिभागियों में 35 हमारे जिले से चुके हैं। प्रतिभागियों में महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, विजन स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट, एकेसी कॉलेज, सैनिक स्कूल, बिरला शिक्षा केंद्र, सुर श्री म्यूजिक एकेडमी, सेन्ट्रल एकेडमी के विद्यार्थी शामिल रहेंगे। समन्वयक शाहबाज पठान ने बताया कि यह दल चार जून की शाम दिल्ली रवाना होगा जिसमें विद्यार्थियों के अलावा चित्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, स्काउट प्रशिक्षक, स्कूल व्यख्याता, संगीत शिक्षक, मंच उदघोषक और गृहणियां हिस्सा लेंगी।नेतृत्व राष्ट्रीय सलाहकार माणिक करेंगे।
भारतीय संस्कृति के इस कलाकुम्भ में लगभग तीन सौ छोटे बड़े कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। चित्तौड़गढ़ इकाई अध्यक्ष अश्लेश दशोरा के अनुसार दिल्ली जाने वाले प्रतिभागियों की एक कार्यशाला चौदह मई रविवार को सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर सेकंडरी स्कूल चित्तौड़गढ़ में आयोजित की। अधिवेशन की गतिविधियों पर सभी अनुभवी साथियों ने अपने अनुभव साझा किए वहीं स्टेट वोलंटियर सांवर जाट ने पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन द्वारा पिछले कन्वेंशन के दस्तावेज दिखाए।कार्यशाला का संयोजन राज्य सचिव महेंद्र नंदकिशोर और राज्य कोर कमिटी सदस्य जेपी भटनागर ने किया। इस मौके पर सभी उपस्थित साथियों को उनके आई डी कार्ड्स वितरित करने के साथ ही नियमानुसार सदस्यता भी दिलवाई गयी।कार्यशाला में विभिन्न स्कूल और कॉलेज के 18 विद्यार्थियों को कई कलाकारों पर प्रोजेक्ट तैयार करने का जिम्मा सौंपा गया।
आखिर में सभी ने मिलकर कन्वेंशन के पोस्टर का विमोचन किया। प्रतिभागियों में स्पिक मैके आन्दोलन की गहरी समझ पैदा करने के लिए आगामी कार्यशाला अठाईस मई को सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल में ही रखी गयी है।जिसका संयोजन गौरव कुमावत और कृष्णा सिन्हा करेंगी। कार्यशाला में शैलेश छत्रपाल, चन्दा डांगी, प्रांजल द्वे, अजय कुमार डांगी, वैशाली गंगवानी, वर्षा दाद्वानी, सीताराम अहीर, हेमांग सिंह सोलंकी, गोरीशंकर सोलंकी, मनोज खोईवाल, सुनीता जैन, रोहित व्यास सहित कई विद्यार्थी मौजूद थे।
कृष्णा सिन्हा
भारतीय संस्कृति के इस कलाकुम्भ में लगभग तीन सौ छोटे बड़े कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। चित्तौड़गढ़ इकाई अध्यक्ष अश्लेश दशोरा के अनुसार दिल्ली जाने वाले प्रतिभागियों की एक कार्यशाला चौदह मई रविवार को सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर सेकंडरी स्कूल चित्तौड़गढ़ में आयोजित की। अधिवेशन की गतिविधियों पर सभी अनुभवी साथियों ने अपने अनुभव साझा किए वहीं स्टेट वोलंटियर सांवर जाट ने पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन द्वारा पिछले कन्वेंशन के दस्तावेज दिखाए।कार्यशाला का संयोजन राज्य सचिव महेंद्र नंदकिशोर और राज्य कोर कमिटी सदस्य जेपी भटनागर ने किया। इस मौके पर सभी उपस्थित साथियों को उनके आई डी कार्ड्स वितरित करने के साथ ही नियमानुसार सदस्यता भी दिलवाई गयी।कार्यशाला में विभिन्न स्कूल और कॉलेज के 18 विद्यार्थियों को कई कलाकारों पर प्रोजेक्ट तैयार करने का जिम्मा सौंपा गया।
आखिर में सभी ने मिलकर कन्वेंशन के पोस्टर का विमोचन किया। प्रतिभागियों में स्पिक मैके आन्दोलन की गहरी समझ पैदा करने के लिए आगामी कार्यशाला अठाईस मई को सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल में ही रखी गयी है।जिसका संयोजन गौरव कुमावत और कृष्णा सिन्हा करेंगी। कार्यशाला में शैलेश छत्रपाल, चन्दा डांगी, प्रांजल द्वे, अजय कुमार डांगी, वैशाली गंगवानी, वर्षा दाद्वानी, सीताराम अहीर, हेमांग सिंह सोलंकी, गोरीशंकर सोलंकी, मनोज खोईवाल, सुनीता जैन, रोहित व्यास सहित कई विद्यार्थी मौजूद थे।
कृष्णा सिन्हा
प्रेस सचिव
स्पिक मैके चित्तौड़गढ़
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें