स्पिक मैके विरासत का समापन 17 को
गिरिजा देवी की स्मृति में रुपान सरकार शास्त्रीय गायन प्रस्तुति देंगी
गिरिजा देवी की स्मृति में रुपान सरकार शास्त्रीय गायन प्रस्तुति देंगी
चित्तौड़गढ़। 16 नवम्बर, 2017
स्पिक मैके की चित्तौड़गढ़ इकाई द्वारा बीते महीनों में आयोजित विरासत का समापन कार्यक्रम सत्रह नवम्बर शुक्रवार की शाम पांच बजे सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ में होगा। सचिव विनय शर्मा और वरिष्ठ सलाहकार जेपी भटनागर ने बताया कि इस मौके पर देश की प्रतिबद्ध और युवा शास्त्रीय गायिका रुपान सरकार अपनी प्रस्तुति देंगी। गौरतलब है कि यह आयोजन विशेष रूप से हाल ही में दिवंगत हुईं ख्यातनाम शास्त्रीय पद्मभूषण गायिका विदुषी गिरिजा देवी की याद में हो रहे हैं। हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायन परम्परा में रुपान सरकार ने संगीत की तालीम गिरिजा देवी से ही ली है और उनकी विशिष्ट शैली को आगे बढ़ाने वालों में रुपान का बड़ा नाम है। विश्व के कई देशों में गायन कौशल दिखा चुकी रुपान आकाशवाणी कि बी हाई ग्रेड कलाकार हैं। शंकर मेनन सभागार में होने इस समापन आयोजन की समस्त तैयारियां हो चुकी है। रुपान सरकार का ताल्लुख बनारस घराने से है।
सैनिक स्कूल प्राचार्य कर्नल राजेश राघव और स्पिक मैके स्कूल कोर्डिनेटर ज्ञानेश्वर सिंह के अनुसार गायन की इस प्रस्तुति में बतौर संगतकार प्रसिद्द सारंगी वादक पंडित भारत भूषण गोस्वामी और तबला वादक उस्ताद नवाब अली शिरकत कर रहे हैं।
सैनिक स्कूल प्राचार्य कर्नल राजेश राघव और स्पिक मैके स्कूल कोर्डिनेटर ज्ञानेश्वर सिंह के अनुसार गायन की इस प्रस्तुति में बतौर संगतकार प्रसिद्द सारंगी वादक पंडित भारत भूषण गोस्वामी और तबला वादक उस्ताद नवाब अली शिरकत कर रहे हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें