प्रेस विज्ञप्ति
वर्ल्ड डांस सीरिज का उदघाटन कर्नाटकी गायन से
सुधा रघुरमन का शास्त्रीय गायन 19 अप्रैल को
चित्तौड़गढ़। 18 अप्रैल, 2018
स्पिक मैके चित्तौड़गढ़ इकाई द्वारा आगामी एक महीने तक विभिन्न विधाओं के नृत्य और गायन-वादन के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विरासत श्रृंखला के सभी आयोजन बीते दिनों दिवंगत हुए सूफी गायक प्यारेलाल वडाली, जानीमानी गायिका किशोरी अमोनकर और विदुषी गिरिजा देवी की याद में होंगे। उन्नीस अप्रैल को शुरुआती आयोजन में प्रसिद्द शास्त्रीय गायिका सुधा रघुरमन अपना कर्नाटकी गायन पेश करेंगी। सुबह 11 बजे पहली प्रस्तुति सैनिक स्कूल में होगी जिसका संयोजन ज्ञानेश्वर सिंह करेंगे वहीं दूसरा आयोजन शाम साढ़े छह बजे चित्तौड़गढ़ स्थित सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर सेकंडरी स्कूल में होगा जिसका संयोजन कृष्णा सिन्हा करेंगी। यह आयोजन मेडिटेशन विद म्यूजिक के रूप में होगा जिसमें उपस्थित श्रोता मेडिटेशन करेंगे।
सचिव विनय शर्मा और अध्यक्ष अश्लेश दशोरा ने बताया कि सुधा रघुरमन के साथ संगतकार के रूप में वायलिन वादक वीएसके अन्नादुराई और मृदंगम वादक कुम्बकोनम एन पद्मनाभम शिरकत करेंगे। सुधा रघुरमन को संगीत की तालीम और माहौल अपने परिवार से ही मिला। सुधा गायन के साथ ही वायलिन वादन में सिद्धहस्त हैं। रघुरमन ने कई नामचीन समारोह में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है जैसे तानसेन समारोह और गंधर्व संगीत महोत्सव। सुधा के अभी तक कई ऑडियो रिकोर्ड आ चौके हैं। अमेरिका,यूरोप सहित कई देशों के लिए संगीत हेतु यात्राएं कर चुकी हैं। भारत सरकार की केन्द्रीय संगीत नाटक अकादमी के उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा सम्मान सहित कई सम्मान से नवाजी जा चुकी हैं। स्पिक मैके की इस सीरिज में देश के नामी पांच कलाकार चित्तौड़गढ़ जिले में अपनी लगभग दस प्रस्तुतियां देंगे। यह छात्र आन्दोलन अपनी स्थापना के चालीस वर्ष पूरे कर चुका है। यात्रा अनवरत जारी है। स्पिक मैके के सभी कार्यक्रमों में प्रवेश एकदम नि:शुल्क होता है। आमंत्रण पत्र या प्रवेश पत्र आदि की किसी तरह की औपचारिकता नहीं हैं।
समन्वयक शाहबाज पठान के अनुसार चित्तौड़गढ़ में बीस अप्रैल को मिनाक्षी श्रीनिवासन का भरतनाट्यम नृत्य, सताईस अप्रैल को शौविक चक्रवर्ती का कथक नृत्य, एक मई को सुहाना बनर्जी का सितार वादन और अंत में दो मई को जयतीर्थ मेवुन्दी का हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायन होगा। इधर राष्ट्रीय सलाहकार माणिक ने बताया कि हमारा छठा इंटरनेशनल कन्वेंशन आईआईटी खड़गपुर में तीन से नौ जून तक होगा जिसमें राजस्थान से सौ साथी हिस्सा लेंगे। अभी तक पंजीकृत प्रतिभागियों की स्क्रीनिंग शुरू हो चुकी है जल्दी ही चयनितों की सूची जारी होगी।
अश्रलेश दशोरा
अध्यक्ष,स्पिक मैके,चित्तौड़गढ़
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें