प्रेस विज्ञप्ति
सादर प्रकाशनार्थ
युवा कथक नृतक शौविक की प्रस्तुति आज
चित्तौड़गढ़ 26 अप्रैल 2018
स्पिक मैके की चित्तौड़गढ़ इकाई द्वारा विरासत श्रृंखला 2018 के तहत शहर में शास्त्रीय गायन ,वादन और नृत्य के कार्यक्रम विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओ में आयोजित हो रहे है। स्पिक मैके सचिव विनय शर्मा ने बताया दिवंगत सू्फी गायक प्यारे लाल वडाली, प्रख्यात शास्त्रीय गायिका किशोरी अमोनकर और गिरिजा देवी को समर्पित आयोजनों की अगली कड़ी के रूप में शास्त्रीय नृत्य के क्षैत्र में उभरते युवा कथक नर्तक शौविक चक्रवर्ती शुक्रवार 27 अप्रैल को प्रस्तुतिया देंगें। आयोजन प्रातः साढ़े आठ बजे सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर सेकंडरी स्कूल सेंथी, चित्तौड़गढ़ में होगा जिसका संयोजन स्पिक मैके अध्यक्ष अश्लेष दशोरा खुद करेंगे। कार्यक्रम में युवा कथक नृतक के साथ गायक दिनेश पाल, तबला वादक बिस्वजीत पॉल और सितार वादक चंद्रचुड़ संगत करेंगे। चक्रवर्ती लखनऊ घराने से सम्बद्ध हैं। संगीत विशारद शौविक देश विदेश के प्रख्यात मंचों से प्रस्तुतियां दे चुके हैं। कई विख्यात समोराह खजुराहो नृत्य फेस्टिवल, कोणार्क नृत्य समारोह, संगीत नाटक नृत्य समारोह में शिरकत कर चुके हैं साथ ही कला क्षैत्र के ख्यातनाम सम्मानों से सम्मानित हैं जैसे बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार, नृत्य निपुण पुरस्कार, गुरू केलुचरण महापात्रा अवार्ड।
कृष्णा सिन्हा,
प्रेस सचिव, स्पिक मैके चित्तौड़गढ़
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें