प्रेस विज्ञप्ति
युवाओं
को भारतीय
शास्त्रीय संगीत और संस्कृति के
प्रति संवेदनशील
बनाने के
उद्देश्य से
पिछले पैंतीस
सालों से
कार्यरत छात्र
आन्दोलन स्पिक
मैके की
चित्तौड़ शाखा
ने हाल
की अपनी
विरासत में
पिछले ग्यारह
दिनों में
अठाईस प्रस्तुतियां
आयोजित की
है। बेंक
ऑफ़ बड़ोदा
और जुबिलंट
भरतीया फाउन्डेशन
के साथ
मिलकर हो
रही इन
प्रस्तुतियों में तीन सितम्बर सोमवार को दिन ग्यारह बजे सूफी गायन होगा। अध्यक्ष
डॉ ए
एल जैन
के अनुसार ये आयोजन बोजुन्दा स्थित
विज़न स्कूल
ऑफ़ मेनेजमेंट
में होना है। पश्चिमी
राजस्थान के
गायक ज़मील
खान अपने छ: मांगनियार साथियों के साथ अपना
सूफी गायन
प्रस्तुत करेंगे।
प्रस्तुति समन्वयक डॉ विभोर पालीवाल
के अनुसार
तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बहुत
लम्बे समय
बाद शहर
में हो
रहे सूफी
गायन को
लेकर पर्याप्त
उत्साह है।
विश्व के
बहुत से
देशों में
अपनी गायकी
के जलवे
दिखा चुके
ज़मील खान
मांगनियार अपने छ:सदस्यीय दल
के साथ
सूफी कलाम
पेश करेंगे। संगत कलाकारों में सारंगी वादक धोरू खान,खड़ताल वादक और सह गायक दाधे खान, बरकत खान,अलगोजा वादक शेरू खान, और ढोलक वादक आयात खान शामिल होंगे। हाल ही
मलेशिया में
मांगनियार गायकी की इस शैली
को संरक्षण
देने के
लिए उन्हें
ग्रेमी दिया
गया है।
डॉ
ए
एल जैन
ज़मील खान के सूफी गायन की तैयारियां पूरी
ज़मील खान |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें