प्रेस विज्ञप्ति
चित्तौड़ में होंगे गोटीपुआ के पांच आयोजन
चित्तौड़गढ़ चौईस अगस्त,2013
स्पिक मैके चित्तौडगढ इकाई के अध्यक्ष डॉ ए एल जैन और समन्वयक जे पी भटनागर के अनुसार इन दिनों आन्दोलन में चल रही विरासत में चित्तौड़ में गोटीपुआ नृत्य के आयोजन होंगे। ओडिसा की लोक नृत्य शैली गोटीपुआ से जुडा हुआ कोणार्क नृत्य मंडप का पंद्रह सदस्यीय दल जिले में पांच प्रस्तुतियां देगा। बाल कलाकारों से सजा यह दल छब्बीस अगस्त सोमवार को सुबह नौ बजे बिरला शिक्षा केंद्र के लिए बेडमिन्टन हॉल ,माधवनगर ,साढ़े बारह बजे शम्भुपुरा स्थित आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल,आदित्यपुरम में कार्यक्रम देगा। सताईस अगस्त मंगलवार को दिन में साढ़े बारह बजे हिन्द जिंक स्कूल के लिए जिंक नगर स्थित इम्पीरियल क्लब हॉल और शाम छ बजे आचार्य श्री नानेश नगर संस्थान दाता में इनके नृत्य प्रदर्शन होंगे।
उड़िया लोक गीतों और वहाँ की प्रादेशिक संस्कृति की झलक देने वाले इस लोक नृत्य गोटीपुआ के आकर्षण को लेकर आयोजन शैक्षणिक संस्थानों में चर्चाएँ और तैयारियां शुरू हो चुकी है।कार्यक्रमों के आयोजन हेतु एक समिति बनायी है जिसमें संस्थान प्राचार्य संजय गुप्ता, रविन्द्र नायर, कर्नल राघव, घनश्याम सिंह राणावत, प्रवीण कुमार टांक के निर्देशन में प्रस्तुतियां होंगी।
विरासत के आगामी आयोजनों में उन्नत्तीस अगस्त को ओडिसी नृत्यांगना कविता द्विबेदी, उन्नीस सितम्बर को वादक सलिल भट्ट और बीस सितम्बर को हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिका डॉ मीता पंडित अपनी प्रस्तुति देगी।
अध्यक्ष
डॉ ए एल जैन