प्रेस विज्ञप्ति
स्पिक मैके में सेलो वादन नौ को
चित्तौड़गढ़ सात अप्रैल,2014
युवाओं में सांस्कृतिक जागरण के उद्देश्य से संचालित छात्र आन्दोलन स्पिक मैके की चित्तौड़ इकाई अप्रैल माह में देश के दो बड़े कलाकारों को आमंत्रित कर रही है। नौ अप्रैल को युवा कलाकार नेन्सी कुलकर्णी ध्रुपद स्टाइल में सेलो नामक यूरोपियन वाध्य यन्त्र की प्रस्तुति देगी। यह आयोजन बुधवार शाम छ बजे सैनिक स्कूल के शंकर मेनन सभागार में होगा। कार्यक्रम संयोजक और सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल डी सी सिकरोरिया ने बताया कि मूल रूप से कनाडावासी नेन्सी बीते अठाईस वर्षों से संगीत के क्षेत्र में हैं। शास्त्रीय संगीत की यह तालीम उन्होंने डॉ. ऋत्विक सान्याल, उस्ताद जिया मोईनुद्दीन डागर और उस्ताद जिया फरीदुद्दीन डागर से ली है। इस प्रस्तुति में उनके साथ टेबल पर माणिक मूंदे शिरकत करेंगे। चित्तौड़ में सेलो जैसे नए वाध्ययंत्र की यह पहली ही प्रस्तुति होगी।
इकाई उपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंघवी ने बताया कि इसी कड़ी में तीस अप्रैल को जानीमानी भरतनाट्यम नृत्यांगना रमा वैद्यनाथन चित्तौड़ आयेंगी। उस दिन सुबह नौ बजे सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर सेकंडरी स्कूल,सेंथी और शाम छ बजे सैनिक स्कूल में वैध्यानाथान अपनी नृत्य प्रस्तुति देगी।प्रतिभावान और नवाचारी प्रवृति की कलाकार वैद्यनाथन ने नृत्य की शिक्षा प्रसिद्द कलाविद यामिनी कृष्णमूर्ति और सरोजा वैद्यनाथन से ली है। रमा वैद्यनाथन ने नृत्य की इस लोकप्रिय विधा में अपनी तरफ से कई अनोखे और सार्थक बदलाव किए हैं।वे इससे पहले भी कई बार चित्तौड़ आ चुकी है।
सचिव
स्पिक मैके चित्तौड़गढ़