प्रेस विज्ञप्ति
चित्तौड़गढ़ 13 अगस्त 2015
विरासत-2015 का आगाज़ उन्नीस अगस्त को
पोस्टर का विमोचन संपन्न
श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल अध्यक्ष भैरू लाल गुर्जर और स्पिक मैके सलाहकार डॉ. साधना मंडलोई के अनुसार उदघाटन प्रस्तुति में लखनऊ घराने की प्रख्यात कथक नृत्यांगना रानी खानम आयेंगे। पंडित बिरजू महाराज की योग्य शिष्या रानी खानम का पहला कार्यक्रम उन्नीस अगस्त सुबह नौ बजे मण्डफिया स्थित यशोदा विहार धर्मशाला के सामने होगा जहां मण्डफिया के सभी विद्यालायों के छात्र हिस्सा लेंगे।दुसरी प्रस्तुति इसी दिन दोपहर साढ़े बारह बजे विजन स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट,बोजुन्दा में होगी।संगतकार के रूप में प्रदीप मिश्रा,शुहेब हसन और रानी खानम की शिष्या फाल्गुन सैनी शिरकत करेंगी।
स्पिक मैके के राज्य सचिव अनिरुद्ध ने बताया कि चित्तौड़ इकाई की कार्यकारिणी का पुनर्गठन करते हुए तीन नए सह सचिव मनोनीत किए हैं जिनमें चित्तौड़ कॉलेज निदेशक विनय शर्मा, अध्यापिका पूर्णिमा मेहता और युवा शाहबाज खान शामिल हैं। इकाई अध्यक्ष डॉ.खुशवंत सिंह कंग के अनुसार विरासत में अगस्त माह की बाईस और तेईस तारीख को ओडिसी नृत्यांगना कविता द्विबेदी, सताईस और अठाईस को सितार वादक पंडित शुभेन्द्र राव आयेंगे। इसी तरह सितम्बर माह में तीन तारीख को वायलिन वादक अनुप्रिया देवताले और तीस को बंगाल का प्रसिद्द लोक नृत्य पुरुलिया छाऊ ग्रुप चित्तौड़ आयेगा। स्पिक मैके के सभी आयोजन में प्रवेश एकदम खुला है। जिले के संस्कृतिप्रेमियों के लिए यह विरासत हमें अपनी धरोहर से जोड़ने का काम करेंगी।
सांवर जाट,स्पिक मैके चित्तौड़ सचिव
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें