प्रेस विज्ञप्ति
सादर प्रकाशनार्थ
ख़याल और भजनों के गायन से हुआ उत्सव का आगाज़
चित्तौड़गढ़। 12 अप्रैल 2017
स्पिक मैके समन्वयक शाहबाज पठान ने बताया कि बस्सी फोर्ट पेलेस के संयोजन में दूसरी प्रस्तुति चित्तौड़गढ़ स्थित सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर सेकंडरी स्कूल, सैंथी में मंगलवार शाम पांच बजे हुई। दीप प्रज्ज्वलन स्पिक मैके के वरिष्ठ सलाहकार डॉ.एम.बी.बक्षी, डॉ.आर.के.दशोरा, डॉ.खुशवंत सिंह कंग ने किया वहीं कलाकारों का स्वागत स्पिक मैके अध्यक्ष और स्कूल प्राचार्य अश्लेष दशोरा, हेरिटेज क्लब ऑफ़ स्पिक मैके सेन्ट्रल एकेडमी समन्वयक परेश नागर, सलाहकार जेपी भटनागर, कॉलेज व्याख्याता डॉ.राजेश चौधरी ने कलाकारों का स्वागत किया।
यहाँ कुमार ने आरम्भ में लगभग पैंतालिस मिनट तक राग मधुवंती को आलाप,मध्य लय से ले जाते हुए द्रुत तक श्रोताओं को अद्भुत यात्रा पर ले गए। उन्होंने विलंबित एक ताल में आये ना बालम बंदिश और द्रुत तीन ताल में एरी आली कोयलियाँ बोले पेश की। श्रोताओं ने इस मौके पर शुरुआती तीस मिनट मेडिटेशन किया जो एक नया और अनोखा अनुभव साबित हुआ। संगीत रसिकों की मांग पर गायक कुमार ने मीरा का लिखा भजन अँखियाँ कृष्ण मिलन की प्यासी पेश किया वहीं समापन में एक हनुमान जयंती केन्द्रित भजन सुनाया। दो घन्टे तक चले इस आयोजन में स्वप्रेरणा से आए पर्याप्त श्रोताओं की संख्या ने शहर में शास्त्रीय गायन की प्रस्तुतियों को लेकर आश्वस्त ही किया। इस मौके पर संगतकार के रूप में हारमोनियम पर मृणाल रंजन और तबला वादक शैलेन्द्र मिश्रा ने शिरकत की।इ स मौके पर आसरा विकास संस्थान की बालिकाएं और शिक्षिकाओं सहित नृत्य प्रशिक्षक रश्मि सक्सेना, राष्ट्रीय सलाहकार माणिक, शिक्षिका निर्मला दशोरा, कवि भरत व्यास, अध्यापक राजाराम, समाजशास्त्र व्याख्याता सीताराम अहीर उपस्थित थीं। मंच संचालन छात्रा सुनिष्का दशोरा एवं तीषा शर्मा ने किया और अंत में आभार छात्र आराध्य नागर ने व्यक्त किया।
उदघाटन की दोनों प्रस्तुतियों के सूत्रधार जुनैद शैख़ और रोहित शर्मा, पूर्णिमा मेहता, सह सचिव गौरव कुमावत,आरोहण बैंड संयोजक आसिफ़ खान, हेमंत सालवी, विजय घारू और मनोज सुखवाल थे। सचिव विनय शर्मा के अनुसार अब 18 अप्रैल को भरतनाट्यम नृत्यांगना उमा सत्यनारायण चित्तौड़गढ़ आएंगी। उनके साथ संगतकार गायिका मैसूर संगीता, वायलिन वादिका श्रीलक्ष्मी वेंकटरमणी, नटूवंगम वादिका विद्या वाविन्द्रन आनंद और मृदंगम वादिका एम. धनजंयन होंगी।पूरा समूह महिला कलाकारों का होने से संस्कृतिप्रेमियों में आकर्षण हैं।
सादर
शाहबाज पठान,समन्वयक,स्पिक मैके चित्तौड़गढ़
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें