प्रेस विज्ञप्ति
सादर प्रकाशनार्थ
शास्त्रीय गायन से उत्सव की शुरुआत होगी
चित्तौड़गढ़। 10 अप्रैल 2017
स्पिक मैके अध्यक्ष अश्लेष दशोरा और स्पिक मैके वरिष्ठ सलाहकार कर्नल रणधीर सिंह के अनुसार ग्यारह अप्रैल से चित्तौड़गढ़ में उत्सव श्रृंखला के आयोजन शुरू हो रहे हैं।बस्सी फोर्ट पैलेस के सहयोग से होने वाली इन प्रस्तुतियों में देश के युवा और प्रतिभावान शास्त्रीय गायक कुमार मरडूर अपना गायन पेश करेंगे। किराना और ग्वालियर घराने से सम्बन्ध रखने वाले कुमार धारवाड़ की पैदाईश हैं। आकाशवाणी और दूरदर्शन के उच्च श्रेणी के गायक हैं और ख्यात गायक पंडित उल्हास केशालकर के निर्देशन में सीख रहे हैं। कुमार वर्तमान में देश के नामी संगीत संस्थान आईटीसी संगीत अकादमी कोलकाता में संगीत गुरु हैं। सन 2012 में संगीत नाटक अकादमी के उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा सम्मान से नवाजे जा चुके हैं। देश के साथ ही विदेशों में भी लगभग सभी प्रतिष्ठित मंचों पर अपना गायन कौशल दिखा चुके हैं। राजस्थान प्रवास पर उनके साथ संगतकार के रूप में हारमोनियम पर मृणाल रंजन और तबला वादक शैलेन्द्र मिश्रा शिरकत करेंगे।पहला कार्यक्रम सुबह दस बजे बस्सी स्थित लक्ष एकेडमी में होगा। दूसरी प्रस्तुति शाम पांच बजे सैंथी स्थित सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर सेकंडरी स्कूल में होगी।दोनों ही आयोजन में हमेशा की तरह सभी संस्कृतिप्रेमियों के लिए प्रवेश खुला है। चित्तौड़गढ़ समन्वयक शाहबाज पठान ने बताया कि समस्त तैयारियां संपन्न हो चुकी है।एक महीने में होने वाली आगामी दस प्रस्तुतियों से सभी युवा और विद्यार्थियों में उत्साह है।
गायिका किशोरी अमोनकर, डॉ. एम. बालमुरली कृष्णा, पर्यावरणविद अनुपम मिश्र, हिंदी उपन्यासकार विवेकी राय, रंगकर्मी ओमपुरी और सितार वादक उस्ताद हलिम जाफ़र की याद में चित्तौड़गढ़ में उत्सव का आयोजन कर रहे हैं। दो मई तक चलने वाले इन कार्यक्रमों में देश के कई नामी कलाकार हमारे जिले के विद्यार्थियों के लिए अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इसके अतिरिक्त 18 अप्रैल को भरतनाट्यम नृत्यांगना उमा सत्यनारायण, 19 को ओडिसी नृत्यांगना शर्मिला बिस्वास और 26 अप्रैल को कथक नृत्यांगना दिव्या दीक्षित गोस्वामी, 28 अप्रैल को सत्रीय नृत्यांगना मीरानंदा बरठाकुर और दो मई को संतूर वादक धन्जजय देथानकर चित्तौड़गढ़ आएँगे।
गायिका किशोरी अमोनकर, डॉ. एम. बालमुरली कृष्णा, पर्यावरणविद अनुपम मिश्र, हिंदी उपन्यासकार विवेकी राय, रंगकर्मी ओमपुरी और सितार वादक उस्ताद हलिम जाफ़र की याद में चित्तौड़गढ़ में उत्सव का आयोजन कर रहे हैं। दो मई तक चलने वाले इन कार्यक्रमों में देश के कई नामी कलाकार हमारे जिले के विद्यार्थियों के लिए अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इसके अतिरिक्त 18 अप्रैल को भरतनाट्यम नृत्यांगना उमा सत्यनारायण, 19 को ओडिसी नृत्यांगना शर्मिला बिस्वास और 26 अप्रैल को कथक नृत्यांगना दिव्या दीक्षित गोस्वामी, 28 अप्रैल को सत्रीय नृत्यांगना मीरानंदा बरठाकुर और दो मई को संतूर वादक धन्जजय देथानकर चित्तौड़गढ़ आएँगे।
सादर
शाहबाज पठान,समन्वयक,स्पिक मैके चित्तौड़गढ़
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें