प्रेस विज्ञप्ति
स्पिक मैके विरासत पच्चीस जुलाई से शुरू
गौरव होंगे स्पिक मैके के नए सचिव
चित्तौड़गढ़। 22 जुलाई, 2018
स्पिक मैके चित्तौड़गढ़ इकाई द्वारा आगामी तीन महीने तक विभिन्न विधाओं के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विरासत श्रृंखला के सभी आयोजन बीते दिनों दिवंगत हुए सूफी गायक प्यारेलाल वडाली, जानीमानी गायिका किशोरी अमोनकर और विदुषी गिरिजा देवी की याद में होंगे। रविवार को हुई कोर ग्रुप बैठक में चित्तौड़गढ़ इकाई का पुनर्गठन किया गया जिसमें गौरव कुमावत को सचिव मनोनीत किया गया। नई कार्यकारिणी की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सलाहकार माणिक ने बताया आगामी दो वर्षों तक अध्यक्ष अश्लेश दशोरा, समन्वयक शाहबाज पठान, कलाकार समन्वयक डॉ. मंगेश जोशी और कोषाध्यक्ष भगवती लाल सालवी रहेंगे। इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर संजय कोदली और रश्मि सक्सेना को जिम्मेदारी दी गयी। कमिटी में सह सचिव के पद पर हेमलता शर्मा और हेमंत सालवी का चयन हुआ। कोर ग्रुप में सीनियर वोलंटियर महेंद्र नंदकिशोर, डॉ. राजेश चौधरी, सांवर जाट, विनय शर्मा, रमेश शर्मा मौजूद थे।
नवमनोनित समन्वयक शाहबाज पठान के अनुसार विरासत का पहला आयोजन पच्चीस जुलाई को होगा जिसमें देश के ख्यातिप्राप्त कबीरपंथी गायक कालूराम बामनिया अपने छह सदस्यीय दल के साथ जिले में प्रस्तुतियां देंगे। अगले माह अठारह अगस्त को विश्व प्रसिद्द रंगकर्मी हबीब तनवीर के नया थिएटर ग्रुप द्वारा चरणदास चोर नामक नाटक का मंचन किया जाएगा। निदेशक रामचंद्र सिंह के निर्देशन बीस लोक कलाकारों की एक टीम राजस्थान आएगी। इसी तरह नौ सितम्बर को केरल प्रदेश से शेडो पपेट शो का एक महत्त्वपूर्ण आयोजन होना है। अगस्त माह में नेचर वॉक और जिला स्तरीय वोलंटियर मीट का आयोजन प्रस्तावित है।
नवमनोनित समन्वयक शाहबाज पठान के अनुसार विरासत का पहला आयोजन पच्चीस जुलाई को होगा जिसमें देश के ख्यातिप्राप्त कबीरपंथी गायक कालूराम बामनिया अपने छह सदस्यीय दल के साथ जिले में प्रस्तुतियां देंगे। अगले माह अठारह अगस्त को विश्व प्रसिद्द रंगकर्मी हबीब तनवीर के नया थिएटर ग्रुप द्वारा चरणदास चोर नामक नाटक का मंचन किया जाएगा। निदेशक रामचंद्र सिंह के निर्देशन बीस लोक कलाकारों की एक टीम राजस्थान आएगी। इसी तरह नौ सितम्बर को केरल प्रदेश से शेडो पपेट शो का एक महत्त्वपूर्ण आयोजन होना है। अगस्त माह में नेचर वॉक और जिला स्तरीय वोलंटियर मीट का आयोजन प्रस्तावित है।
अश्रलेश दशोरा
अध्यक्ष,स्पिक मैके,चित्तौड़गढ़
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें