प्रेस विज्ञप्ति
महिषासुरमर्दिनी ने मन मोहापुरुलिया छाऊ की तीनों प्रस्तुतियां सुपरहिट
स्पिक मैके विरासत सम्पन्न
चित्तौड़गढ़। 4 अक्टूबर, 2018
समन्वयक शाहबाज पठान के अनुसार पहली प्रस्तुति चार अक्टूबर को सुबह आठ बजे सेंथी स्थित सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर सेकंडरी स्कूल में हुई। कलाकारों का परिचय और आन्दोलन की गतिविधि पर शाहबाज पठान ने प्रकाश डाला। वहीं इस अचंभित करने वाली ऊर्जा वान प्रस्तुति से बच्चे रोमांचित हुए। मंच संचालन नमीता वाजपेयी ने किया। दूसरी प्रस्तुति कपासन स्थित रविन्द्र नाथ टैगोर ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के विभिन्न संस्थाओं के विद्यार्थियों के बीच हुई। संस्थान के निदेशक डॉ. वसीम खान और बचपन प्ले स्कूल की निदेशक नीमा खान के अनुसार कपासन कस्बे में इस मोहक आयोजन से सभी सराबोर हो गए। सबसे मजेदार बात यह रही कि इस लोक नाट्य में विभिन्न जीव जंतुओं के मुखौटेधारी कलाकारों ने सभी का बहुत मनोरंजन भी किया। आयोजन में बारह सौ विद्यार्थी लाभान्वित हुए। कार्यक्रम का संचालन डॉ.ओ.पी. सुखवाल ने किया।एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष गोविन्द गदिया के अनुसार तीसरी प्रस्तुति चित्तौड़गढ़ के गांधी नगर में स्थित मेवाड़ गर्ल्स कॉलेज में दोपहर ढाई बजे हुई जिसमें सह सचिव हेमलता शर्मा ने संयोजन किया। दीप प्रज्ज्वलन और कलाकारों का स्वागत एज्युकेशन सोसायटी के सचिव शंकर लाल गदिया, मेवाड़ कॉलेज निदेशक डॉ. एस.एल. सुथार और अध्यक्ष अश्रलेश दशोरा ने किया। मंच संचालन छात्रा नंदिनी ने किया।
विशेष प्रकार की सतरंगी वेशभूषा से सज्जित सभी पुरुष कलाकारों ने ही सभी तरह के पात्रों का अभिनय किया। अमूमन हर उम्र वर्ग के कलार शामिल थे फिर भी युवाओं की संख्या ज्यादा होना अच्छा संकेत है। विभिन्न वाद्यों में ढोल, धमसा, शहनाई शामिल थे वहीं मोर,शेर,भालू के जीवंत अभिनय की दाद देनी होगी। पात्रों में देवी दुर्गा, भगवान् शिव, महिषासुर राक्षस, भगवान् विष्णु, नर्तकियां, गणेश और कार्तिकेय के रोल को कलाकारों ने साकार रूप दिया तो सभे आश्चर्य चकित रूप से देखते रहे। कुल मिलाकर यूनेस्कों द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज की सूची में शामिल इस लोक नाट्य ने सभी को अभिभूत किया।
अश्रलेश दशोरा
अध्यक्ष,स्पिक मैके,चित्तौड़गढ़
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें