प्रेस विज्ञप्ति
विरासत आयोजन का समापन पुरुलिया छाऊ से
पश्चिमी बंगाल का लोक नाट्य और मार्शल आर्ट है पुरुलिया छाऊ
चित्तौड़गढ़। 3 अक्टूबर, 2018
स्पिक मैके अध्यक्ष अश्रलेश दशोरा और समन्वयक शाहबाज पठान ने बताया कि यह लोकप्रिय कार्यक्रम तीन साल पहले भी चित्तौड़गढ़ में बहुत सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था। दर्शकों की विशेष मांग पर इस बार फिर आयोजित होगा। पहला आयोजन सुबह साढ़े दस बजे कपासन स्थित आर एन टी ग्रुप ऑफ़ कॉलेज में होगा। निदेशक वसीम खान के अनुसार समस्त तैयारी पूरी की जा चुकी है। खासकर इस आदिवासी समूह की सांस्कृतिक प्रस्तुति महिषासुर मर्दिनी को लेकर सभी में उत्साह है। दूसरा आयोजन दोपहर दो बजे गांधी नगर स्थित मेवाड़ गर्ल्स कॉलेज चित्तौड़गढ़ में होगा। मेवाड़ एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष गोविन्द गदिया और कॉलेज निदेशक एस.एल. सुथार के अनुसार बालिकाओं में इस मार्शल आर्ट का इंतज़ार है। इस दल में कुल सोलह कलाकार हैं साथ ही लोक वाद्यों की पर्याप्त संख्या है जो जुदा किस्म का संगीत रचती है।
अश्रलेश दशोरा
अध्यक्ष,स्पिक मैके,चित्तौड़गढ़
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें